- कहा, अगर हक में नहीं आया फैसला तो सरकार खो देगी विश्वसनीयता, होगा आंदोलन

BAREILLY:

देश की जनता ने केंद्र में मोदी और प्रदेश की जनता ने योगी को चुना है। ताकि श्री राम जी का मंदिर निर्माण हो सके। लोकसभा चुनाव से पहले यदि अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो भाजपा सरकार की विश्वसनीयता प्रभावित होगी। जनता की उम्मीद पर खरा नहीं उतरे तो यह सरकार फेल समझी जाएगी। यह तंज श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कही। रानीखेत एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे महंत बरेली के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी नितिन जायसवाल के घर पर विश्राम करने रूके थे। दोपहर करीब 2 बजे वह रानीखेत रवाना हो गए।

किस बात का करें समझौता

महंत ने श्री श्री के आपसी बातचीत के प्रयास को निरर्थक करार दिया। कहा अयोध्या में श्री राम मंदिर का प्राचीनतम इतिहास है। जिसके लिए प्रमाण और समझौते की जरूरत नहीं। मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, श्री राम मंदिर बनाने के पक्ष में ही फैसला आएगा। अयोध्या में कोई एक मस्जिद नहीं और भी कई सारी मस्जिदें हैं। आखिर श्री राम जन्मभूमि पर ही मस्जिद बनाने का क्या प्रयोजन है। प्रवीण तोगडि़या के आंदोलन करने के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि यदि मंदिर नहीं बना तो आंदोलन भी किया जाएगा। यहां समझौता नहीं सिर्फ मंदिर निर्माण ही होना चाहिए।

Posted By: Inextlive