प्रयागराज में कटरा रामलीला के पात्र रिहर्सल में जुटे हुए हैं। कई कलाकार प्रोफेशनल एजुकेशन ले चुके हैं।

प्रयागराज (ब्यूरो)। रामलीला के लिए रिहर्सल शुरू हो चुकी है। कटरा रामलीला कमेटी में विभिन्न पात्र तैयारियों में जुटे हुए हैं। यह आर्टिस्ट विभिन्न प्रोफेशनल कॅरियर में डिग्री ले चुके हैं। राम का किरदार निभा रहे मिथिलेश पांडेय बीबीए पास हैं। वहीं रावण का किरदार निभाने वाले अभिषेक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर चुके हैं।

राम: मिथिलेश पांडेय

मिथिलेश पांडेय कटरा रामलीला में राम बने हैं। वह एक थियेटर आर्टिस्ट हैं। 2017 में यूनाइटेड कॉलेज से बीबीए की डिग्री ली। तब से थिएटर और रामलीला में एक्टिंग कर रहे हैं। पिता रमेश चन्द्र पांडेय पेशे से वकील हैं। रामलीला का मंचन करते हुए उनका तीसरा साल है।

रूटीन

-सुबह छह बजे उठ जाते हैं।

-वर्कआउट पर अधिक समय देते हैं।

-ऑयली फूड व राइस अवॉयड करते हैं।

-प्रोटीन डाइट के साथ, जूस-फ्रूट।

-डेली 6 से 7 घंटे की नींद।


रावण: अभिषेक राणा

रावण का रोल निभाने वाले अभिषेक राणा पेशे से कोरियोग्राफर हैं। 2017 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर चुके हैं। तीन साल थियेटर करने के बाद मुम्बई चले गए। वहां रेमो डिसूजा और गणेश आचार्या को असिस्ट किया। पिछले पांच साल से रामलीला से जुड़े हैं। सिर्फ रामलीला के लिए मुम्बई से आते हैं।

रूटीन

-पिछले आठ महीने से वेट बढ़ा रहे हैं।

-दो घंटे रेगुलर वर्कआउट करते हैं।

-दोनों टाइम प्रोटीन शेक, घर का खाना।

-बाहरी और ऑयली खाना बिल्कुल बंद।


लक्ष्मण: चंकी बच्चन

लक्ष्मण का किरदार निभा रहे चंकी बच्चन ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से 2018 में फिल्म मेकिंग में पीजी डिग्री ली है। रामलीला में वह चार साल से जुड़े हैं। तीन बार से लक्ष्मण का रोल निभा रहे हैं। इसके साथ ही वह लगातार थिएटर से जुड़े हुए है।


रूटीन

-खाने-पीने का शिड्यूल एज यूजुअल।

-सोने-जागने का समय बदला है।

-वर्कआउट पर फोकस रखते हैं।

-योग से एनर्जी मेंटेन रखने की कोशिश।


भरत व अंगद: इंद्रजीत सिंह

भरत और अंगद का किरदार निभा रहे इंद्रजीत सिंह ने पंजाब यूनिवर्सिटी से बीबीए किया है। तीन साल पहले वह बाली का किरदार निभाते थे। उसी साल से यहां लाइट और साउंड से रामलीला का मंचन शुरू हुआ।

रूटीन

-सेहत का खूब ख्याल रखते हैं।

-खाने में फ्रूट्स का सेवन करते हैं।

-रेगुलर दो घंटे वर्कआउट करते हैं।


सीता: मनीषा गुप्ता

सीता का किरदार निभा रही मनीषा गुप्ता इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमकॉम फाइनल ईयर की स्टूडेंट्स हैं। मनीषा ने भी शुरुआत थियेटर से की है। पिछले तीन साल से वह सीता रोल प्ले कर रही हैं। उन्हें शुरू से ही एक्टिंग का शौक रहा है।

रूटीन

-पूरा रूटीन बदल जाता है।

-सुबह छह बजे उठ जाती हैं।

-ड्रेसिंग को लेकर अवेयर रहती हैं।

-डेढ़ महीने तक नॉनवेज छोड़ देती हैं।

-रेगुलर दो घंटे वर्क आउट करती है।

-डायट में फ्रूट्स पर बेस्ड रहती हैं।

-रिहर्सल के दौरान फेस योगा करती हैं।


कैकेई व शूर्पणखा: जूही दूबे

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीकॉम थर्ड ईयर स्टूडेंट जूही दूबे रामलीला में कैकेई और शूर्पणखा का रोल निभा रही हैं। रामलीला में शुरुआत डांस से हुई। फिर निगेटिव रोल्स का आकर्षण हुआ।


रूटीन

-सुबह 9 से 12 क्लास करती हैं।

-2 से 5 बजे तक रिहर्सल करती हैं।

-डायट साल भर एक जैसा ही रहता है।

-रिहर्सल के दौरान वर्कआउट पर ध्यान।

-फिटनेस के लिए योग पर अधिक ध्यान।


'सभी आर्टिस्ट्स के लिए रेगुलर तीन घंटे रिहर्सल में देना अनिवार्य है। मूवमेंट के साथ ही डायट और वर्कआउट पर अधिक फोकस करने के लिए टिप्स दिए जाते हैं.'

-अश्वनी अग्रवाल, डायरेक्टर, श्रीकटरा रामलीला कमेटी


'रिहर्सल की पूरी व्यवस्था कमेटी की तरफ से होती है। कमेटी का मकसद है कि आर्टिस्ट्स को बेहतर सुविधा दी जाए। ताकि मंचन को बेहतर किया जा सके.'

-गोपाल बाबू जायसवाल, श्री कटरा रामलीला कमेटी
prakashmani.tripathi@inext.co.in

Posted By: Inextlive