Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha Live Update: आपको यह जानकर ताज्‍जुब होगा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर के फेमस शक्ति पीठ से पवित्र जल अयोध्‍या भेजा गया है। यह जल कितनी लंबी दूरी तय करके भारत आया है य‍ह भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

अयोध्‍या (एएनआई)। Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha Live Update: यह बात तो हम में से शायद सभी लोगों को मालूम है कि अयोध्‍या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर की सभी नदियों और प्रसिद्ध तीर्थों से पवित्र जल अयोध्‍या पहुंचाया गया है, लेकिन राम लला के चरण धोने के सबसे देर में जो जल अयोध्‍या पहुंचा है वो पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर से पहुंचा है। बता दें कि यह पवित्र जल 'सेव शारदा कमेटी कश्‍मीर' ने भेजा है। यह कमेटी POK में स्थित फेमस शारदा शक्ति पीठ से जुड़ी है। इस कमेटी के संस्थापक रविन्‍द्र पडिंता ने बताया कि उन्‍होंने हमने पवित्र जल विश्‍व हिंदू परिषद के नेताओं को दिया था। जिन्‍होंने अयोध्‍या में यह जल कोटेश्‍वर राव को सौंपा है।