Ram Mandir Bhoomi Pujan उत्तर प्रदेश में 5 अगस्त को राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह में पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकवादी संगठन द्वारा हमले को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने राज्य पुलिस को इसको लेकर अलर्ट किया है। अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है।

अयोध्या (आईएएनएस)। Ram Mandir Bhoomi Pujan आगामी 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने भूमि पूजन समारोह को बाधित करने के लिए आतंकवादी समूहों द्वारा हमला किए जाने को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में राज्य पुलिस के साथ ही उत्तर प्रदेश में कानून प्रवर्तन से जुड़ीं सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राज्य सरकार के साथ साझा किए गए इंटेल नोट की जानकारी में कहा गया है पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकवादी संगठन द्वारा 5 अगस्त को एक हमले को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है।


भीड़-भाड़ वाली जगहों को अपना निशाना बना सकता
आईएसआई ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष नेतृत्व को हमले शुरू करने का आदेश दिया है। यह आतंकी हमला भीड़-भाड़ वाली जगहों को अपना निशाना बना सकता है। ह्युमन इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक इंटरसेप्ट्स के आधार पर यह संदेह जताया जा रहा है कि आतंकवादियों का एक छोटा समूह देश में घुसपैठ कर सकता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भूमिपूजन समारोह के लिए सुरक्षा-व्यवस्था उच्चस्तर पर होगी। संयोग से इसी दिन कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की पहली वर्षगांठ भी है। ऐसे में सुरक्षा अलर्ट 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस तक रहेगा। इस समारोह में भाजपा के कई शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं।


निवासियों को आवागमन के लिए पास जारी कर दिए गए
इसमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और आरएसएस के कई अन्य नेताओं, देश के शीर्ष उद्योगपतियों और नौकरशाहों की उपस्थिति भी दर्ज हो सकती है। साकेत महाविद्यालय क्षेत्र में प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। रामकोट इलाके के निवासियों को आवागमन के लिए पास जारी कर दिए गए हैं।रोज डोर-टू-डोर चेकिंग भी की जा रही है। अयोध्या में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों को सभी छत पर सबसे ऊपर तैनात किया जाएगा और ड्रोन कैमरे इस क्षेत्र में होने वाले मूवमेंट की निगरानी करेंगे। सभी होटल, लॉज, गेस्टहाउस का वैरीफिकेशन कर धार्मिक शहर में प्रवेश बिंदुओं को सील किया जा रहा है।

Posted By: Shweta Mishra