अयोध्या में राम जन्म भूमि पूजन के बाद सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी श्री राम के जयकारे लग रहे। पाकिस्तानी क्रिकेटर रहे दानिश कनेरिया ने टि्वटर पर 'जय श्री राम' लिखा है। साथ ही भगवान राम के गुणों की तारीफ की।

लाहौर (आईएएनएस)। अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास समारोह के बाद, पाकिस्तान के स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा कि यह बहुत संतोष का क्षण है और दुनिया भर में खुशी की लहर है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की पहली ईंट रखी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में पवित्र शहर में शुभ मुहूर्त में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 'भूमि पूजन' समारोह संपन्न किया गया।

कनेरिया ने किया ये ट्वीट
अयोध्या में भूमि पूजन के बाद पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल रहा। घर-घर दिए जलाए गए। सिर्फ भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी कुछ लोग हैं जो राम मंदिर बनने को लेकर खुश हैं। इस लिस्ट में पाक क्रिकेटर दानिश कनेरिया का नाम भी शामिल है। कनेरिया ने टि्वटर पर लिखा, 'भगवान राम की सुंदरता उनके चरित्र में निहित है। वह बुराई पर अधिकार की जीत का प्रतीक है। आज दुनिया भर में खुशी की लहर है। यह एक महान संतुष्टि का क्षण है।'

The beauty of Lord Rama lies in his character, not in his name. He is a symbol of the victory of right over the evil. There is wave of happiness across the world today. It is a moment of great satisfaction. #JaiShriRam pic.twitter.com/wUahN0SjOk

— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) August 5, 2020

पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू क्रिकेटर
पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया, एक हिंदू और मूल रूप से गुजराती है। हालांकि इस समय वह प्रतिबंध झेल रहे हैं। क्रिकेटर दानिश कनेरिया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर आरोप लगाते आए हैं। कुछ महीनों पहले सरकार पर आरोप लगाते हुए कनेरिया ने कहा था कि खेल से बैन होने के बाद किसी ने उन्‍हें मदद की पेशकश नहीं की। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पाकिस्तान की सरकार ने उनकी स्थिति के संबंध में कार्रवाई नहीं की, तो दुनिया को यह साबित करने का मौका मिलेगा कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। कनेरिया को इंग्लिश क्लब एसेक्स के लिए खेलते हुए स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari