Ram Navami 2023 : मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़, पीएम मोदी ने दी रामनवमी की शुभकामनाएं
Ram Navami 2023 : रामनवमी पर देश भर के मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार लगी है। दिल्ली में लोगों ने छतरपुर मंदिर व कालकाजी मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। वहीं इस अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं।
नई दिल्ली (एएनआई)। Ram Navami 2023 : देश भर में गुरुवार को रामनवमी धूमधाम से मनायी जा रही है। रामनवमी के अवसर पर देश भर के मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनवमी के अवसर पर लोगों को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा, 'रामनवमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।' उन्होंने यह भी कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का त्याग, तपस्या, संयम और संकल्प पर आधारित जीवन हर युग में मानवता के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। राम नवमी एक हिंदू त्योहार है। भगवान राम के जन्म को चिह्नित करने के लिए चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन हर साल पूरे भारत में राम नवमी मनाई जाती है। यह दिन नौ दिवसीय चैत्र-नवरात्रि उत्सव के अंत का प्रतीक है।
रामनवमी के पावन-पुनीत अवसर पर समस्त देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं। त्याग, तपस्या, संयम और संकल्प पर आधारित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का जीवन हर युग में मानवता की प्रेरणाशक्ति बना रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi)
छतरपुर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
भक्तों ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के छतरपुर मंदिर में रामनवमी के अवसर पर देवी दुर्गा से प्रार्थना की और आशीर्वाद मांगा। मंदिर में सुबह होने वाली आरती में शामिल होने के लिए भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्त लंबी कतार में खड़े होकर प्रार्थना करने के लिए धैर्यपूर्वक अपने मौके का इंतजार करते देखे गए। मंदिर परिसर में पुजारियों द्वारा मंत्रों का जाप किया गया और भजन (भक्ति गीत) बजाए गए।
कालकाजी मंदिर में रात में पहुंचे भक्त
कालकाजी मंदिर में भी भक्तों की कतारें देखी गईं। आधी रात को कई श्रद्धालु मंदिर के बाहर पूजा-अर्चना करने पहुंचे। इस दाैरान एक भक्त ने एएनआई को बताया, "हम पटना से आए हैं और हम आधी रात से यहां हैं। हम पूजा करेंगे और देवी दुर्गा से आशीर्वाद लेंगे।" कालकाजी मंदिर में की जा रही व्यवस्थाओं से कई श्रद्धालु संतुष्ट नजर आए। एक भक्त ने कहा, यहां भक्तों के लिए व्यवस्था अच्छी की गयी है।