आगरा। सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) के प्रति जागरूक करने की रैली में राम मंदिर निर्माण और धारा 370 हावी रहा। डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, सीएम व राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत सभी वक्ताओं ने सीएए के पक्ष में बोलते हुए विरोधियों को जमकर घेरा, लेकिन जैसे ही धारा 370 या राम मंदिर का जिक्र आता पांडाल में मौजूद जनसमूह का जोश देखते ही बनता। जय श्रीराम के नारे गूंजने लगते। स्थिति यहां तक हो जाती कि मंच से बोल रहे वक्ता को कुछ देर के लिए रुकना पड़ता।

सीएए पर सन्नाटा, धारा 370 पर उत्साह

कोठी मीना बाजार में रैली की शुरूआत करीब पौने दो बजे से हुई। बड़े नेताओं में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले माइक संभाला। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आखिर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कमान संभाली। इस दौरान जब भी सीएए को लेकर बात की जाती तो पब्लिक में सन्नाटा छा जाता। ऐसा लगता जैसे पब्लिक मुद्दे को ध्यान से सुन रही है। लेकिन, जैसे ही वक्ताओं द्वारा कश्मीर या फिर राम मंदिर का जिक्र किया जाता तो जनसमूह में एक उत्साह का संचार हो जाता। जय श्रीराम और मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे गूंजने लगते।

Posted By: Inextlive