-अशोक कुमार चमोली व सेमवाल हरिद्वार के नए डीएम होंगे

-इंदुधर बौड़ाई को उत्तरकाशी, सुशील कुमार को पिथौरागढ़ की मिली कमान

DEHRADUN: राजधानी के नए डीएम अब रमन रविनाथ होंगे। वे अब तक सूचना महानिदेशक का पदभार संभाल रहे थे। इस प्रकार से अपर सचिव ग्राम विकास इंदुधर बौड़ाई को उत्तरकाशी डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई। आयुक्त गन्ना व श्रमायुक्त हल्द्वानी सुशील कुमार को डीएम पिथौरागढ़, अपर सचिव सचिवालय प्रशासन अशोक कुमार को डीएम चमोली और पिथौरागढ़ के डीएम हरीश चंद्र सेमवाल को जिलाधिकारी हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सी रविशंकर जीएमवीएन के नए एमडी

थर्सडे को देर शाम शासन ने जनहित में अधिकारियों के ट्रांसफर किए। अपर सचिव सीएम, पीडब्ल्यूडी अरविंद सिंह ह्यांकी को अपर सचिव सूचना व डीजी सूचना बनाया गया है। डीएम चमोली एसए मुरुगेशन को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए हरिद्वार विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष व मेलाधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार से डीएम उत्तरकाशी की जिम्मेदारी देख रहे सी रविशंकर को अब एमडी जीएमवीएन, अपर सचिव समाज कल्याण, श्रमायुक्त हल्द्वानी सुशील कुमार को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए डीएम पिथौरागढ़ के पद पर तैनाती दी गई है।

चंद्रेश कुमार को नया जिम्मा

अपर सचिव कार्मिक अतर सिंह के अनुसार अपर

सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सुराज, भ्रष्टाचार, जनसेवा रमन रविनाथ को डीएम देहरादून बनाया गया है। वहीं जिलाधिकारी देहरादून चंद्रेश कुमार को अब अपर सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सुराज व भ्रष्टाचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे ही अपर आयुक्त एवं नागरिक आपूर्ति, अपर सचिव सचिवालय प्रशासन अशोक कुमार को चमोली डीएम बनाया गया है। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ हरीश चंद्र सेमवाल को हरिद्वार डीएम, एमडी गढ़वाल मंडल विकास निगम आनंद श्रीवास्तव को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए श्रमायुक्त व गन्ना आयुक्त पर तैनाती दी गई है।

Posted By: Inextlive