केंद्र सरकार ने योग गुरू बाबा रामदेव को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार जेड सुरक्षा श्रेणी में योग गुरू को 22 गार्ड और एक एस्कॉर्ट कार उपलब्ध कराई जाएगी.

काले धन को लेकर किया था आंदोलन
विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबा ने 2012 में बड़ा आंदोलन किया था. रामलीला मैदान में बाबा रामदेव ने विशाल जनसभा की थी और पुलिस के निर्देशों पर वहां से नहीं हटने पर उन्हें बाद में अरेस्ट भी किया गया था. इसे लेकर बाबा रामदेव की कांग्रेस सरकार से ठन गई थी.
मोदी के जबर्दस्त फैन
बाबा रामदेव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक रहे हैं और इस महीने के शुरू में उन्होंने मोदी से मुलाकात भी की थी. मोदी सरकार ने चुनाव से पहले विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने को बड़ा मुद्दा बनाया था और बाबा रामदेव ने भी कहा था कि अगर सत्ता में आने पर मोदी सरकार इस वादे को पूरा करती है तो वह उसका समर्थन करेंगे.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari