पतंजलि ब्रांड के स्वामी एवं योगगुरु रामदेव ने कल प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा खुलासा किया। उनका कहना है कि विदेशी कंपनियां उनके प्रोडॅक्‍ट को लेकर साजिश कर रही है। वे उन्‍हें बदनाम करने में लगी हैं। वहीं उन्‍होंने कालाधन और सोनिया राहुल को लेकर भी सफाई दी है। वहीं पॉलीथीन बैन पर यूपी के सीएम की तारीफ की।


कंपिनयों के ब्रांड पर असरपतंजलि ब्रांड के स्वामी एवं योगगुरु रामदेव कल प्रदेश की राजधानी आए। यहां पर वह एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान रामदेव ने बाजार में आने वाले अपने पतंजलि ब्रांड के खाद्य उत्पादों को लेकर बड़ा खुलासा किया। उनका कहना है कि आज देश में विदेशी कंपनियों का बोलबाला है। वे देश में अपनी पैठ अच्छी तरह से बना चुकी हैं। ऐसे में अब उनके खाद्य उत्पादों के बाजार में आने से विदेशी कंपिनयों के ब्रांड पर असर पड़ेगा। जिससे वे घबरा रही है और उनके खाद्य उत्पादों को निशाना बना रही हैं। वे उनके खाद्य उत्पादों को बदनाम कर रही हैं। जिसके लिए वे भारी रकम भी खर्च कर रही है। बावजूद इसके रामदेव ने दावा किया है कि उनकी कंपनी सिर्फ यूनीलीवर से पीछे रहेगी, बाकि खाद्य उत्पादों के मामले में वह सभी कंपनियों से आगे निकलेगी।


पॉलीथीन बैन सराहनीय

इसके साथ ही पत्रकारों ने उनसे कांग्रेस से मतभेद और कालाधन पर भी सवाल पूछे। इस पर उनका कहना है कि कांग्रेस यानी की सोनिया या राहुल गांधी से उनकी कोई खानदानी दुश्मनी नही हैं और उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं कि वह उनसे लड़ते ही रहें। इसके अलावा कालेधन के मामले पर उनका कहना है कि केंद्र में बैठी सरकार इसके वापस लाने के लिए प्रयासरत है। एक दिन वह इसे वापस भी लाएगी। वहीं उत्तर प्रदेश में पॉलीथीन पर बैन लगने से उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह काफी सराहनीय कदम है। लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण को देखते हुए ये फैसले लेना बेहद जरूरी है।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra