पोखरियाल इस समय दिल्ली में है और वहां बीजेपी हाईकमान की एक इंटर्नल मीटिंग चल रही है.


सोर्सेज के हवाले से खबर आ रही है कि उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ने इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह पूर्व मुख्यमंत्री भुवन सिंह खंडूरी को नया चीफ मिनिस्टर बनाया जा सकता है.

पोखरियाल इस समय दिल्ली में है और वहां बीजेपी हाईकमान की एक इंटर्नल मीटिंग में उन्‍होंने इस्‍तीफे की पेशकश की. जिसे स्‍वीकार कर लिया गया है. भुवन सिंह खंडूरी और और भगत सिंह कोशियारी भी पोखरियाल की लीडरशिप में 2012 में होने वाला चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं.

मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल का विरोध शुरूआत से ही कुछ सीनियर पार्टी लीडर्स कर रहे हैं. हाल ही में सीनियर बीजेपी लीडर और एक्स टूरिज्म मिनिस्टर टीपीएस रावत ने स्टेट में करप्शन स्कैंडल का आरोप लगाकर इस्तीफा दे दिया था. रावत भुवन सिंह खंडूरी के करीबी माने जाते हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard