- एग्रीमेंट के मुताबिक इस्तेमाल नहीं हुए सामान

- योजना में बने आवासों में रह रहे लोगों ने की शिकायत

BAREILLY:

रामगंगा नगरीय आवासी योजना सेक्टर-7 के निवासियों से बीडीए ने बड़ा धोखा किया है। एग्रीमेंट के मुताबिक, भवनों में सुविधाओं की व्यवस्था नहीं की गई है। इस बात से खफा कॉलोनी निवासियों ने बीडीए और डीएम के यहां शिकायत दर्ज कराई है। लोगों का कहना है कि बीडीए ने निर्माण के दौरान घटिया सामाग्री का इस्तेमाल किया है। साथ ही कई बेसिक सुविधाएं हैं ही नहीं।

शिकायत में 17 चीजों का जिक्र

शैलेंद्र सिंह, मुकेश कुमार और विकास अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने टोटल 17 चीजों का जिक्र शिकायत में की है। जो कि किसी भी आवास के लिए बेहद जरूरी हैं। लोगों का आरोप है कि भवनों की चौखट, खिड़कियों के फ्रेम के लिए निम्न श्रेणी की लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है। सेक्टर-7 के भवनों में पानी सप्लाई बंद हैं। पानी सप्लाई जैसे ही की जाती है। पाइप लाइन फट जाती है। इसके अलावा और भी कई सारी कमियां हैं।

क्या हैं शिकायतें

- सीलिंग फैन लगाने के लिए प्रोवीजन नहीं किया गया है।

- कॉल बेल के लिए फिटिंग नहीं की गई है।

- अलमारी नहीं बनाई गई है।

- बिजली की एमसीबी नहीं लगायी गई है।

- बिजली के आइसो लेटर नहीं लगाया गया है।

- बिजली का चेंज ओवर नहीं लगाया गया है।

- सेनेट्री फिटिंग के अंतर्गत भवनों में टोटी नहीं लगाई गयी है।

- कंसील के मुठ्ठे नहीं लगाए गए हैं।

- टॉयलेट में हैंड स्प्रे अथवा जैट नहीं लगाए गए हैं।

- टॉयलेट में शॉवर नहीं लगाए गए हैं।

- जिन्होंने रजिस्ट्री करा ली है उन्हें दो हैरीसन लॉक नहीं दिए गये हैं।

- भवनों में गेट बाल भी नहीं लगाए गए हैं।

- इंवर्टर की लाइन नहीं डाली गई है।

- एसी पावर लाइन नहीं डाली गई है।

- जो फिटिंग की गई है उनमें बिजली के तार मानक के अनुसार नहीं हैं।

- सीढि़यों में लगे पत्थरों की मोलडिंग नहीं करायी गई है।

मेरे पास अभी तक इस तरह की कोई शिकायत नहीं पहुंची है। लोगों की शिकायत मिलने पर जो भी कमियां होंगी उसे दूर किया जाएगा।

सुरेंद्र प्रसाद, सचिव, बीडीए

Posted By: Inextlive