- कई घंटो तक लगा रहा जाम

- पैदल निकलने वालों की भी नही थी जगह

कई घंटो तक लगा रहा जाम

- पैदल निकलने वालों की भी नही थी जगह

BAREILLY:

BAREILLY:

रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधने निकली बहनों को मौसम की मार के साथ जाम के झाम में भी फंसना पड़ा। रामगंगा पुल पर लगे जाम ने शहर को भी गिरफ्त में ले लिया। इतना ही दिल्ली रूट से आने वाले वाहनों की रफ्तार भी थम गई। इसके चलते चौपुला चौराहा पर संडे को दिनभर भीषण जाम लगा रहा। आलम यह था कि जाम से निकलने में लोगों को घंटों लग गए। चौपला चौराहे से रामगंगा तक रोड पर सिर्फ गाडि़यां ही गाडि़यां दिखाई दे रही थीं। लोगों को पैदल निकलने तक की जगह नहीं मिल रही थी। वहीं जाम को खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस के भी पसीने छूट गए।

करना पड़ा रूट को डायवर्ट

रविवार को सुबह से ही झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। ऐसे में रक्षाबंधन मनाने के लिए जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बरेली बदायूं रोड स्थित महेशपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगना शुरू हुआ। देखते ही देखते चौपुला पुल और फिर चौपुला चौराहा भी जाम की जद में आ गया। इसके बाद जो भी वाहन इस चौराहा की ओर आया जाम में फंस गया। दोपहर तक चौपुला चौराहा से दिल्ली, बदायूं और शहर के अंदर आने वाली सभी सड़कों पर वाहनों की लाइनें लग गई। जाम को काबू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को दिल्ली रूट से आने वाले वाहनों को बड़ा बाईपास होकर गुजारा गया। वहीं अयूब खां चौराहा और चौकी चौराहा से चौपुला की ओर चार पहिया वाहनों की एंट्री भी बंद कर दी गई। इसके के बाद भी शाम तक चौपुला चौराहा पर जाम की स्थिति बनी रही।

कहां से कहां तक लगा जाम

- चौपुला चौराहे से चौकी चौराहा

- चौपुला चौराहे से अय्यूब खां

- चौपुला चौराहे से सिटी जंक्शन

- चौपुला चौराहे से रामगंगा

Posted By: Inextlive