JAMSHEDPUR: रमजान के पाक महीने में नमाजियों की भीड़ मस्जिदों में उमड़ने लगी है। अल्लाह की इबादत में जुटे अकीदतमंदों से मस्जिदें गुलजार हो रही हैं। सुबह सहरी के वक्त से ही मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ जुट रही है। अकीदतमंद कुरआन की तिलावत कर रहे हैं।

आजाद नगर मदीना मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती अब्दुल मालिक ने बताया कि पांच वक्त की नमाज में नमाजियों की भीड़ अन्य दिनों की तुलना में बढ़ गई है। पूरा दिन अकीदतमंदों से मस्जिद गुलजार है। विशेष नमाजें भी अदा हो रही हैं। मस्जिदों के अलावा कई लोगों के घरों में तरावीह की नमाज अदा की जा रही है। लोग इफ्तार के बाद तरावीह की तैयारी में जुटे हैं। बारी मस्जिद में ख्7 दिन, मदीना मस्जिद में ख्7, मक्का मस्जिद धतकीडीह में ख्9, ख्वानकाह में 7 दिन के अलावा कई घरों में 7 व क्0 दिन में तरावीह की नमाज समाप्त होगी। आजाद बस्ती रोड नंबर-ख् में सेहरी के वक्त खाए जाने वाले सामानों से बाजार सज गया है। इसमें बाकरखानी, शीरमाल, बिस्कुट व अन्य खाने-पीने की सामान की दुकानें लगी हैं। अकीदतमंद सेहरी के सामान की खरीदारी हर रोज कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive