Ramlala Idol First Photo: रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर दुनिया के सामने आई है। हालांकि इस तस्वीर में रामलला की मूर्ति ढकी हुई है। वहीं उनकी आंखों पर भी पीले रंग की पट्टी बंधी हुई है जो 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद खोली जाएंगी...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Ram Mandir Pran Pratishtha: 18 जनवरी को रामलला की मूर्ति को राम मंदिर के गर्भगृह में लाया गया। इसी बीच उनकी मूर्ति की पहली तस्वीर दुनिया के सामने आई है। हालांकि, इस तस्वीर में रामलला की मूर्ति ढकी हुई है। वहीं उनकी आखों पर भी पीले रंग की पट्टी बंधी हुई है, जो 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद खोली जाएंगी। बता दें कि इस मूर्ति को एक ट्रक की मदद से राम मंदिर परिसर में लाया गया था। वहीं इसे अंदर ले जाने के लिए क्रेन की मदद भी ली गई थी।

प्राण प्रतिष्ठा तक रोज होंगे अनुष्ठान
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 3 दिन पहले से ही यानी 16 जनवरी से ही मंदिर परिसर में कई तरह की विधियां, हवन और पूजा लगातार चल रही हैं। जिसके बाद 18 जनवरी यानी बीते दिन राम मंदिर परिसर भ्रमण के बाद रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में लाया गया। इस दौरान भी मंदिर के अंदर कई हवन और यज्ञ का आयोजन किया गया। बता दें कि, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक हर एक दिन अनुष्ठान होते रहेंगे। गर्भगृह में प्रवेश के बाद आज यानी 19 जनवरी को अग्नि स्थापना, नवग्रह स्थापना और हवन के अलावा धान्याधिवास, औषधाधिवास, केसराधिवास और घृताधिवास भी किया जाएगा। वहीं 20 जनवरी को मंदिर परिसर में शर्करादेवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास का कार्यक्रम आयोजित होगा।

पीएम के हाथों होगी प्राण प्रतिष्ठा
इसके अलावा 20 जनवरी के दिन मंदिर परिसर को अलग-अलग नदियों के जल से पवित्र किया जाएगा। वहीं 21 जनवरी को गर्भगृह में मध्याधिवास, शैय्याधिवास होगा। बात करें 22 जनवरी की तो सोमवार को रामलला की विग्रह पूजा होगी जिसके बाद उनकी आंखों से पट्टी खोली जाएगी, और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा। दोपहर में मृगशिरा नक्षत्र में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इन सारी विधियों के बाद मंदिर परिसर के दरवाजे दुनियाभर के श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाएगें।

Posted By: Anjali Yadav