मां काली के रौद्र रूप में दिखा श्रद्धा और रोमांच का संगम

ALLAHABAD: शारदीय नवरात्र में शहर में अलग-अलग रामलीलाओं के साथ ही मां काली के रौद्र रूप के दर्शन भी होते हैं। श्री दारागंज रामलीला कमेटी की ओर से बुधवार को मां काली के रौद्र रूप का प्रदर्शन किया गया। भगवान की सवारी के कच्ची सड़क पर पहुंचने के बाद मां काली के पात्र दीपू पाण्डेय का आगमन हुआ। उन्हें मां काली का चेहरा पहनाया गया और दाहिने हाथ में भुजाली व बाये हाथ में खप्पर देकर उनको नरमुण्ड की माला पहनाकर धूप, दीप और लोहबान की खुशबू के बाद आरती उतारकर नारियल, नीबू, जायफल की बलि दी गई।

लगे मां काली के जयकारे

मां काली का रौद्र रूप बनाए पात्र जिधर से निकले उधर मां काली के जयकारों की गूंज होती रही। उनके आगे अलग-अलग विषयों पर आधारित स्वांग चल रहे थे। इसमें बेधड़क स्वांग कमेटी, लटी लामड़ी स्वांग कमेटी, प्रयागराज सेवा समित व त्रिकोण परिक्रमा परिवार के लोग शामिल थे। मां काली और भगवान की सवारी निराला मार्ग होते हुए बक्सी त्रिमुहानी के पास समाप्त हुई। कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र गौड़, उपाध्यक्ष अखिलेश निराला, अरविंद पाण्डेय, काली संयोजक रंजन सिंह, राहुल यादव आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive