- सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आउट, आल इंडिया फोर्थ और रीजन में सेकंड रहीं मेरठ की रम्या

- सिटी में टॉप थ्री में छाई छात्राएं, टॉप टेन में छाए दीवान पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स

मेरठ। सीबीएसई रिजल्ट में एक बार फिर बेटियों ने अपनी पावर दिखा दी है। टॉप थ्री के चार टॉपर्स में तीन पर ग‌र्ल्स का कब्जा रहा। जिले में कला वर्ग में सबसे अधिक अंक लेकर रम्या कौशिक ने देहरादून रीजन में दूसरे और जिले में टॉपर रहीं हैं। दूसरे नंबर पर साइंस वर्ग के ऋषभ श्रीवास्तव रहे हैं, जबकि दो छात्राएं दिव्यांशी अग्रवाल (विज्ञान वर्ग) और रिया सिंह (कला वर्ग) संयुक्त रूप से जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। मेरठ में इस बार 84 सीबीएसई स्कूलों में से 11 हजार 542 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

रम्या रहीं टॉपर

दीवान पब्लिक स्कूल वेस्ट एंड रोड की छात्रा रम्या कौशिक ने 99 फीसद अंक (500 में 495 अंक) हासिल करके न केवल जिले में ओवरआल टॉपर बनीं, बल्कि सीबीएसई के देहरादून रीजन में दूसरे नंबर पर रहीं। सीबीएसई के आल इंडिया लेबल पर रम्या ने चौथा स्थान प्राप्त किया, जबकि ह्यूमैनिटीज में रम्या दूसरे नंबर पर रहीं।

ऋषभ रहे सेकंड

दीवान स्कूल के ऋषभ श्रीवास्तव ने विज्ञान वर्ग से 98.4 फीसद अंक (500 में 492) हासिल किए है। वह जिले में दूसरे और देहरादून रीजन में पांचवे स्थान पर रहे। एमपीजीएस शास्त्रीनगर की रिया सिंह (कला वर्ग) और दीवान की दिव्यांशी अग्रवाल (विज्ञान वर्ग) 97.6 फीसदी अंक (500 में 488)लेकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

शत-प्रतिशत का दावा

हर बार की तरह इस बार भी ज्यादातर स्कूलों ने शत प्रतिशत रिजल्ट होने का दावा किया है। ज्यादातर स्कूलों में छात्राओं ने बेहतरीन अंकों से परीक्षा पास की है। 92 फीसद से ऊपर पाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या भी ठीक ठाक है।

----

ये रहे टॉपर

फ‌र्स्ट

-रम्या कौशिक - (कला ) - 99 फीसदी

सेकंड

- ऋषभ श्रीवास्तव (विज्ञान) -98.4 फीसदी

थर्ड

-दिव्यांशी अग्रवाल (विज्ञान) 97.6 फीसदी

-रिया सिंह (कला) 97.6 फीसदी

-----------

82 प्रतिशत रहा ऑल इंडिया लेबल पर ओवरऑल रिजल्ट

4,60,026 छात्राएं एग्जाम में रहीं शामिल

6,38,865 छात्र एग्जाम में रहे शामिल

84 स्कूल हैं मेरठ में सीबीएसई के

11,542 अभ्यर्थी मेरठ से एग्जाम में रहे शामिल

---------

मेरठ के टॉप टेन स्टूडेंट्स

नाम अंक स्कूल

रम्या कौशिक 495 दीवान पब्लिक स्कूल

ऋषभ श्रीवास्तव 492 दीवान पब्लिक स्कूल

रिया सिंह 488 मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर ग‌र्ल्स शास्त्रीनगर

दिव्यांशी अग्रवाल 488 दीवान पब्लिक स्कूल

ऋषभ कुमार 488 पुलिस मॉडर्न स्कूल रुड़की रोड

सोनाली टंडन 487 केएल इंटरनेशनल स्कूल

कीविन अनर्व 487 दीवान पब्लिक स्कूल

दिव्यम चंदेला 487 दीवान पब्लिक स्कूल

प्रथम शुक्ला 487 शांति निकेतन स्कूल

संजना 486 केएल इंटरनेशनल स्कूल

उर्वशी पंवार 486 एमपीजीएस शास्त्रीनगर

Posted By: Inextlive