आई इम्पैक्ट

- 8 अप्रैल तक नहीं आया एक भी आवेदन

-एक बार फिर जारी किया टेंडर नोटिस

ALLAHABAD: कुंभ मेला 2019 को लेकर नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन ने आठ अखाड़ों के अंदर रैन बसेरा के साथ ही अन्य जनसुविधा कार्य कराए जाने के लिए टेंडर जारी किया है। इसका जमकर विरोध हो रहा है। स्थिति ये है कि 18 अप्रैल को टेंडर ओपेन होना था। लेकिन किसी भी ठेकेदार द्वारा आवेदन न किए जाने से टेंडर ही कैंसिल हो गया।

हमने उठाया था मामला

दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने चार अप्रैल के एडिशन में 'अखाड़ों को खुश करने में जुटा नगर निगम' हेडिंग से खबर प्रकाशित करते हुए हकीकत सबके सामने रखा था। इसमें लोगों को बताया गया था कि सरकारी धनराशि से अखाड़ों में करोड़ों की लागत से यात्री शेड के साथ ही अन्य जनसुविधा निर्माण कार्य कराने के लिए नगर निगम द्वारा टेंडर निकाला गया है। ठेकेदारों से आवेदन मांगने के साथ ही 18 अप्रैल को टेंडर ओपेन करने की डेट निर्धारित की गई थी। लेकिन कैबिनेट में प्रस्ताव पास हुए बगैर नगर निगम द्वारा अखाड़ों की भूमि पर करोड़ों रुपए के वर्क का टेंडर जारी किए जाने से किसी भी ठेकेदार ने आवेदन नहीं किया। गुरुवार को नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा एक बार फिर से 8 अखाड़ों में रैन बसेरा निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी किया गया। जिसकी अंतिम तिथि 27 अप्रैल निर्धारित की गई है।

Posted By: Inextlive