'हिट एंड रन केस' में बुरी तरह से फंस चुके सलमान खान को लेकर अब बॉलीवुड के कई सेलेब्‍स ने भी अब पीछे हटना शुरू कर दिया है. ऐसे में कुछ ऐसे हैं जो कानून के लिए फैसले के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्‍पणी नहीं करना चाहते तो वहीं कुछ ऐसे हैं जो अपनी पूरी संवेदनाएं पीड़‍ित परिवार के साथ रखना चाहते हैं. आइए जानें इस बारे में निष्‍पक्ष होते बी-टाउन सेलेब्‍स की ताजी प्रतिक्रियाएं.

इरफान की संवेदनाओं पर पीड़ितों का हक
'हिट एंड रन केस' में फंसे सलमान खान को लेकर बॉलीवुड एक्टर इरफान खान कहते हैं कि वह इस मामले पर कोई व्यू प्वाइंट नहीं दे सकते. उनका कहना है कि उनकी सारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं, जो उस हादसे के बाद से जूझ रहे हैं. इसके अलावा वह और कुछ नहीं कहना चाहते.  
सलमान को लेकर दीपिका ने कमेंट से किया इंकार
वहीं इस मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कहती हैं कि यह न्यायाधीन है, इसलिए वह इस पर कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहतीं. इनके अलावा निर्देशक शूजित सरकार कहते हैं कि वह अन्य लोगों की ही तरह भारत के नागरिक हैं और वह सोचते हैं कि उन्हें भी आम लोगों की तरह देश के कानून के साथ ही चलना चाहिए. उन्हें भी वही मानना चाहिए जो देश के कानून का आदेश हो.    
भारतीय कानून पर रणवीर भी नहीं करेंगे कमेंट
इनके अलावा एक्टर रणवीर कपूर कहते हैं कि भारतीय कानून पर वह कुछ भी कमेंट नहीं करेंगे. ऐसे में वह कुछ भी सही और गलत नहीं बोल सकते. यह उनके लिए पूरी तरह से अनुचित होगा. इसी तरह से अब बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी कोर्ट के निर्णय के साथ खड़ा होना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि 6 मई को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद सलमान और उनके वकील लग गए थे आगे की सजा को माफ कराने की जद्दोजहद में. वहीं अब शुक्रवार को फिलहाल मामले पर सुनवाई जारी है. देखते हैं कि क्या होता है कोर्ट का फैसला सलमान के 'हिट एंड रन केस' पर.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma