बाॅलीवुड एक्टर राजीव कपूर की आखिरी फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' की मुंबई में विशेष स्क्रीनिंग की गई। दिवंगत एक्टर राजीव की यह आखिरी फिल्म थी जो उनके निधन के बाद रिलीज होगी।

मुंबई (एएनआई)। बाॅलीवुड एक्टर राजीव कपूर इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी यादें उनकी फिल्मों के माध्यम से सभी के दिलों में जिंदा हैं।गुरुवार की रात, फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने दिवंगत अभिनेता की आखिरी फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' की एक विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की। इस कार्यक्रम की सह-योजना टी-सीरीज के भूषण कुमार ने मुंबई में की थी।

View this post on Instagram A post shared by Ranbir kapoor 🔵 (@ranbir_kapoooor)

2021 में हार्ट अटैक से हुआ था निधन
रणबीर कपूर, रणधीर कपूर, नीतू कपूर, आधार जैन, अरमान जैन, रीमा जैन और कुणाल कपूर सहित कपूर परिवार के कई सदस्यों ने स्क्रीनिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कथित तौर पर, 'तुलसीदास जूनियर' एक पिता और पुत्र की कहानी है जो 2018 में फ्लोर पर आई थी। राजीव कपूर के अलावा, फिल्म में संजय दत्त भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। बताते चलें राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर का 9 जनवरी, 2021 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari