Ranbir Kapoor Ramayan: फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अचानक इस फिल्म के सेट से कुछ फोटो लीक हो गई। जिसमें अरुण गोविल और लारा दत्ता का लुक रिवील हो चुका है। इस बात के फिल्म के मेकर्स काफी ज्यादा गुस्से में आ गए है और उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Ramayana Set Pics Leaked: बॉलीवुड अपकमिंग फिल्म 'रामायण' काफी लंबे समय से सुर्खियों में छाई हुई है। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही नितेश तिवारी की माइथोलॉजिकल फिल्म रामायण में भगवान राम के किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर आए दिन कुछ न कुछ नए अपडेट सामने आते रहते हैं। जैसे की फिल्म की स्टारकास्ट और एक्टर्स की फीस। इसी बीच सोशल मीडिया पर अचानक इस फिल्म के सेट से कुछ फोटो लीक हो गई। जिसमें अरुण गोविल और लारा दत्ता का लुक रिवील हो चुका है। इस बात के फिल्म के मेकर्स काफी ज्यादा गुस्से में आ गई है और उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है।

शूटिंग की शुरुआत में ही लीक हुआ लुक
रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर इस फिल्म रामायण के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि, इस शूट के पहले दो दिन मेकर्स के लिए काफी परेशान करने वाले रहे। ऐसा इस लिए क्योंकि इन दो दिनों में रामाय़म के सेट से कई तस्वीरें लीक हुई। जिस वजह से दशरथ बने अरुण गोविल और कैकयी बनीं लारा दत्ता का लुक भी रिवील हो गया और इन सब की वजह से डायरेक्टर नितेश तिवारी काफी अपसेट और गुस्से में हैं।

मेकर्स ने अपनाई ये सख्त पॅालिसी
इन लीक हुई तस्वीरों से गुस्साए फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने एक बड़ा कदम उठाया है। सबसे पहले तो उन्होंने सेट पर मौजूद कैमरा पर्सन, क्रू और असिस्टेंट डायरेक्टर्स को समन भेजकर पूछा है कि सेट की तस्वीरें लीक कैसे हुईं। इसके अलावा उन्होंने सेट पर नो फोन पॉलिसी भी लागू कर दी है। क्योंकि, नितेश तिवारी अब फिल्म के लीड रणबीर कपूर का लुक सीक्रेट ही रखना चाहते हैं। वो नहीं चाहते कि सेट से रणबीर की कोई भी फोटो बाहर लीक हो। सख्ती से नो फोन पॉलिसी को लागू करने के बाद सेट पर एक्टर्स और टेक्नीशियन के अलावा एक्स्ट्रा स्टाफ और क्रू को भी बाहर रखा गया है।

क्या रहेगी फिल्म की स्टारकास्ट?
नितेश तिवारी की रामायण जहां रनबीर कपूर श्रीराम का किरदार निभाएंगे, वहीं एक्ट्रेस साई पल्लवी मां सीता का रोल प्ले करेंगी। इसके अलावा साउथ सुपरस्टार यश - लंकापति रावण, सनी देओल - हनुमान, लारा दत्ता - कैकेयी और विजय सेतुपति - विभीषण के रोल में नजर आएंगे। हालांकि, अभी बाकी रोल के लिए एक्टर्स के नाम सामने आने बाकी हैं पर खबर है कि लक्ष्मण के किरदार के लिए रवि दुबे और राजा दशरथ के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन का नाम सामने आ सकता है।

Posted By: Anjali Yadav