Ranbir Kapoor taking a bath in public


फिल्म के सेट पर रणवीर हो और शरारत न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. फिल्म बर्फी के सेट पर भी कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन इस बार शरारत रणवीर ने नहीं बल्िक फिल्म यूनिट ने रणवीर के साथ की. दरअसल रणवीर को एक सीन में साबुन लगा कर नहाना था. इसके लिए यूनिट के कुछ लोगों ने रणवीर की मदद करते हुए उनके शरीर में नकली सबुन का फेन लगा दिया. फेन लगाते वक्त यूनिट वालों ने रणवीर के शरीर पर इतना ज्यादा फेन लगा दिया और ऐसी ऐसी जगह लगा दिया रणवीर शॉट देने के बाद भी उसे अकेले नही छुड़ा सके.
रणवीर की मदद कराने के लिए यूनित के लोगों ने उन पर पानी भी डाला यहां तक की प्रियंका चोपड़ा भी रणवीर की मदद करने को आ गई लेकिन फेन था की छूटने का नाम ही नहीं ले रहा था. और इन सब सीन्स का मजा दूर से बैठ कर ले रही थी फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस एलीना डिक्रूज.

Posted By: Garima Shukla