His body of work boasts of an impressive range of roles - from a romantic saga to a musical to a touching story of a deaf and dumb boy in Barfi!. And now Ranbir Kapoor is also keen on doing a sports-oriented film.


रोमांटिक किरदारों से लेकर फिल्म 'बर्फी' में गूंगे-बहरे लड़के की भूमिका निभा चुके बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर अब खेलों पर आधारित फिल्म में काम करना चाहते हैं. रणबीर ने बताया कि मैं फुटबॉल, हॉकी, मुक्के बाजी, कबड्डी और किसी अन्य खेल पर आधारित फिल्म में काम करना पसंद करूंगा, लेकिन उसकी कहानी रोचक होनी चाहिए.उन्होंने कहा कि कोई फिल्म तभी बनती है, जब उसके पीछे आकर्षक कहानी होती है. अगर आप बिना आकर्षक कहानी के सिर्फ खेलों के लिए फिल्म बना रहे हैं, तो इसका कोई अर्थ नहीं है. उन्होंने ये बातें एनडीटीवी के 'मार्क्स फॉर स्पोर्ट्स 2' अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही.
रणबीर स्वयं भी खेल उत्साही हैं और उनका कहना है कि स्वस्थ रहने के लिए किसी खेल में रूचि रखना बहुत जरूरी है. रणबीर ने कहा कि फुटबॉल मेरा पसंदीदा खेल है. मैं फुटबॉल खेलना पसंद करता हूं, लेकिन अब मुझे खेलने का वक्त नहीं मिलता. मैं इसे लेकर बहुत उदास हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए खेलना बहुत जरूरी है.उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली में अच्छी नींद, अच्छा खेल और अच्छा व्यायाम शामिल हैं.

Posted By: Garima Shukla