सांवरिया रणबीर कपूर की फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट' को नई रिलीज़ डेट मिल गई है. अब ये फ़िल्म आमिर ख़ान की फ़िल्म 'पीके' के साथ 19 दिसंबर को रिलीज़ नहीं होगी. अनुराग कश्यप की 'बॉम्बे वेलवेट' अब 28 नवंबर को रिलीज़ होगी. ज़ाहिर है इससे फ़िल्म की पूरी यूनिट ने राहत की सांस ली है.

'बॉम्बे वेलवेट' की शूटिंग भी पूरी नहीं हुई थी, और फ़िल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप समेत इस फ़िल्म के हर सदस्य को इस फ़िल्म के घाटे में जाने का डर सताने लगा था. ये फ़िल्म 19 दिसंबर को रिलीज़ होना तय हुई थी, ठीक उसी दिन आमिर ख़ान की फ़िल्म 'पीके' भी रिलीज़ हो रही है.
कमाई घटने का डर

आमिर ख़ान की फ़िल्म को देखने दर्शक भारी तादाद में सिनेमाघरों में आते हैं, इसका एक उदाहरण उनकी पिछली फ़िल्म धूम-3 रही थी. इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए, ओवरसीज़ कलेक्शन को मिलाकर 500 करोड़ रुपए कमाए थे. इस डर को भांपते हुए अनुराग कश्यप ने अपनी फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट' की रिलीज़ पहले खिसकाकर 28 नवंबर करवा ली है.
यूं तो एक्टर रणबीर कपूर कम चर्चित नहीं हैं, लेकिन उनकी पिछली फ़िल्म 'बेशरम' बॉक्स ऑफिस पर बिलकुल नहीं चली थी. इससे उनकी मार्केट इमेज को काफी धक्का लगा था. ज़ाहिर है अगली फ़िल्म को हिट कराने के लिए रणबीर भी जी जीन से जुटे हुए हैं. नई रिलीज़ डेट मिलने से रणबीर काफी खुश हैं.
रणबीर की खुशी
रणबीर कहते हैं, "मुझे लगता है कि ये डेट बिलकुल सही है, इससे हम 'बॉम्बे वेलवेट' को ज़्यादा से ज़्यादा थियेटर्स तक पहुंचा पाएंगे. हम अपनी फ़िल्म को किसी और फ़िल्म के साथ रिलीज़ करना नहीं चाहते क्योंकि इससे हमारी फ़िल्म के बिज़नेस पर असर पड़ेगा. ये बेहतरीन फ़िल्म है और हमें उम्मीद है कि दर्शकों को ये ज़रूर पसंद आएगी."

'बॉम्बे वेलवेट' बॉम्बे के राजधानी बनने की कहानी है.
इतिहासकार ज्ञान प्रकाश की किताब 'मुंबई फ़ेबल्स' को 'बॉम्बे वेलवेट' का आधार बनाया गया है. रणबीर बताते हैं कि निर्देशक अनुराग कश्यप पिछले नौ साल से इस फ़िल्म को बनाने की तैयारी कर रहे थे. "अनुराग ने ये फ़िल्म बहुत मेहनत और प्यार से बनाई है. पिछले नौ साल से ये फ़िल्म अनुराग का सपना थी. हम उम्मीद करते हैं कि इस फ़िल्म को ज़्यादा दर्शक देखेंगे. ये फ़िल्म काफी मनोरंजक है."
अनुराग कश्यप के साथ लीड एक्टर के तौर पर रणबीर की ये पहली फ़िल्म होगी. इससे पहले रणबीर अनुराग की फ़िल्म 'बॉम्बे टॉकीज़' में एक छोटी भूमिका निभा चुके हैं. फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में रणबीर की हीरोइन अनुष्का शर्मा हैं.

Posted By: Chandramohan Mishra