बीएचयू में 'आजादी 70 याद करो कुर्बानी' के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित नृत्य नाटिका का हुआ मंचन

VARANASI

बीएचयू का स्वतंत्रता भवन मंगलवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई के शौर्य का साक्षी बना। अवसर था बीएचयू में स्वतंत्रता के 70 वर्ष 'जरा याद करो कुर्बानी' के अंतर्गत प्रसिद्ध कवियत्री सुभद्रा कुमारी चौहान की कालजयी रचना पर आधारित नृत्य नाटिका 'रणचंडी' के मंचन का। फैकल्टी ऑफ परफर्मिग आ‌र्ट्स बीएचयू के कलाकारों ने अपनी कला के उत्कृष्ट प्रदर्शन से रानी लक्ष्मीबाई को मंच पर जीवंत किया। नृत्य नाटिका की परिकल्पना एवं निर्देशन प्रेमचंद होम्बल का था। सह निर्देशन माला होम्बल ने किया। वाचक की भूमिका नारायण द्रविण ने निभायी। इसी क्रम में एनएसएस बीएचयू यूनिट के वालेंटियर्स ने आजादी 70, याद करो कुर्बानी रैली भी निकाली। रैली में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स देशभक्ति नारे लगाते हुए शामिल हुए। एजुकेशन फैकल्टी बीएचयू में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। संचालन गिरीश चंद्र मिश्रा, अखिलेश कुमार पाठक व विमलेन्द्र मोहन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ लालता प्रसाद ने दिया। राजीव गांधी साउथ कैंपस में राष्ट्रगान कार्यक्रम का आयेाजन हुआ।

Posted By: Inextlive