RANCHI: साउथ इस्टर्न रेलवे ने जोन के रांची और दीघा स्टेशन को इको स्मार्ट स्टेशन के रूप में डेवलप करने का निर्णय लिया है। इसके तहत स्टेशन को हाईटेक बनाने के साथ ही पर्यावरण का भी ध्यान रखा जाएगा, ताकि स्टेशन पर आने वाले पैसेंजर्स को इको फ्रेंडली माहौल मिल सके। इतना ही नहीं, इसे लेकर रेलवे ने लोगों से सुझाव और शिकायतें भी आमंत्रित की है, ताकि रेलवे को स्टेशनों को क्लास का इको स्मार्ट स्टेशन बनाने में मदद मिले।

इमेल पर भेज सकते हैं सुझाव

इको स्मार्ट स्टेशन बनाने को लेकर रेलवे ने लोगों से सुझाव और शिकायतें आमंत्रित की है। इसके लिए रेलवे ने साउथ इस्टर्न रेलवे के पब्लिक वेब पेज पर भी आप्शन दिया है। वहीं इकोस्मार्टडॉटएसटीएनऐटदीरेटएसइआरॉडॉटरेलनेटडॉटजीओवीडॉटइन इमेल आईडी भी जारी किया है। इस पर आप रेलवे को अपने सुझाव और शिकायतें भेज सकते हैं।

ये मिलेंगी फैसिलिटी

-प्लास्टिक एंड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स का पालन

-एनर्जी के लिए अल्टरनेट सोर्स की व्यवस्था

-स्टेशन पर इको फ्रेंडली टॉयलेट का डेवलपमेंट

- बॉटल क्रश मशीन का इंस्टालेशन

-स्टेशन एरिया में प्लास्टिक कैरी बैग और कप पर बैन

-स्टेशन पर रोडेंट एंड पेस्ट कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम

-वेस्ट वाटर, सिवेज ट्रीटमेंट, वाटर री-साइक्लिंग और रीयूज की व्यवस्था

-फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की मदद से लगाए जाएंगे पेड़-पौधे

Posted By: Inextlive