RANCHI: शहर के लोगों के लिए शनिवार का दिन आग की दहशत से भरा रहा। मेन रोड स्थित गिफ्ट शॉप ब्लॉसम में सुबह अचानक आग लग गई। आग दुकान के गोदाम में लगी जो फैलते-फैलते दुकान तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और गोदाम में रखे गिफ्ट के सभी सामान जलकर राख हो गए। आग की लपटें देख आसपास के दुकानदार सहम गए और उन्होंने आनन-फानन में मामले की जानकारी दुकानदार और फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद डोरंडा स्थित फायर ब्रिगेड से दमकल की 4 गाडि़यां मौके पर पहुंचीं। दमकल के वाहन ने आग पर काबू पा लिया है। इस अगलगी में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।

देर शाम बहु बाजार में भी आग

शहर के बहु बाजार स्थित रिलायंस फ्रेश वाले मार्केटिंग काम्प्लेक्स के फोर्थ फ्लोर के निर्माणाधीन एरिया की सेंटरिंग में आग लगने से भगदड़ मच गई। मार्केटिंग काम्प्लेक्स के चौथे माले पर छत की ढलाई कर बांस और पटरा एक जगह इकट्ठा कर रखा हुआ था, उसी में अचानक आग लग गई। दूर से आग की लपटें विकराल दिखाई दे रही थी, इस वजह से आस-पास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। मार्केटिंग काम्प्लेक्स के पहले तल्ले पर रिलायंस फ्रेश, दूसरे पर कई दुकानें है, जबकि तीसरे तल्ले पर इंडियन बैंक की बहु बाजार शाखा है। आग लगने की वजह से लोग दुकानों से निकल कर बाहर आ गए। बैंक वालों को भी मामले की जानकारी दी गई है। देखते ही देखते दमकल के दो वाहन मौके पर पहुंचे और घंटों कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पा लिया गया। चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि बिल्डिंग के ओपन स्पेस में रखे सेंटरिंग आइटम जो पूरी तरह से लकड़ी का होता है, उसमें आग लगी थी इसलिए इसे तुरंत बुझा लिया गया।

Posted By: Inextlive