RANCHI: रांची नगर निगम में शनिवार को नगर निगम परिषद की बैठक हुई। जिसमें स्मार्ट हाउस को होल्डिंग टैक्स में 50 परसेंट की छूट देने का निर्णय लिया गया है। इसका लाभ लेने वालों को अपने घरों में कंपोस्टिंग, सोलर प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर रीसाइक्लिंग के अलावा पेड़-पौधे भी लगाने होंगे। जिससे कि उन्हें आधा होल्डिंग टैक्स ही नगर निगम को देना होगा। इतना ही इससे लोग पेड़-पौधे लगाएंगे और पानी बचाने में भी उनकी अहम भूमिका होगी। ये बातें बैठक के बाद प्रेंस कांफ्रेंस में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहीं। बैठक में नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त के अलावा निगम के अधिकारी और पार्षद मौजूद थे।

सफाई व पानी का गरमाया मुद्दा

इससे पहले बैठक शुरू होते ही शहर की सफाई और पानी का मुद्दा गरमाया रहा। कचरे का उठाव नहीं हो रहा है और घरों में ौंदा पानी जा रहा है। पार्षदों ने कहा कि पब्लिक परेशान है। वे लोग पार्षद को जिम्मेवार ठहरा रहे है। अधिकारी केवल वार्डो का इंस्पेक्शन कर रहे है। लेकिन सफाई सुनिश्चित कराने को लेकर कोई गंभीर नहीं है। इस पर कहा गया कि नगर निगम ने इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली है। जिसके तहत वेस्ट कलेक्शन, कचरा डंपिंग यार्ड भेजने और डिस्पोजल को लेकर अलग-अलग एजेंसी को काम दिया जाएगा। इससे व्यवस्था पहले से काफी बेहतर होगी।

ये लिये गए निर्णय

-सफाई दुरुस्त करने के लिए जोनल सुपरवाइजर और गाडि़यों का बनेगा रोस्टर

-प्रभात तारा मैदान के सामने बनाया जाएगा मिनी ट्रांसफर स्टेशन

-हरमू-एचइसी में चौड़ी सड़कों के लिए योजना बनाकर सरकार को भेजना

-देवकमल हॉस्पिटल का संचालन रांची नगर निगम खुद करेगा

-बंद हो चुके निगम के हॉस्पिटलों को कराया जाएगा चालू

-निगम की भूमि पर संचालित शराब दुकानों को बंद करवाया जाएगा

-शहर के सभी बाजारों को अपने कंट्रोल में लेगा रांची नगर निगम

-चालू वित्त वर्ष से देना होगा सिटी के लोगों को वेस्ट यूजर चार्ज

-तीनों डैम की सफाई और गहरीकरण के लिए सरकार से पत्राचार

-खाली प्लॉट में कचरे के उठाव और कचरा नहीं फेंकने को लेकर फोर्स का गठन

-बड़ी नालियों की सफाई के लिए टेक्निकल टीम तैयार करेगी योजना

-पहाड़ी मंदिर का रख-रखाव की रांची नगर निगम को देने की मांग

-विद्युत शवदाह गृह का संचालन मरवाड़ी सहायक समिति करेगी

-स्मार्ट घरों को होल्डिंग टैक्स में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

-मेरहाबादी स्थित चिल्ड्रेन पार्क का नाम शहीद संकल्प शुक्ला चिल्ड्रेन पार्क

-झिरी में कचरे के ढेर पर हॉर्टिकल्चर पार्क निर्माण कराने पर सहमति

-शहर के प्रमुख स्थानों पर अहिंसा शांति स्तंभ का निर्माण

Posted By: Inextlive