RANCHI : वे दिन लद गए, जब पासपोर्ट बनवाने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था। अब न तो आवेदन के लिए पासपोर्ट ऑफिस आने की जरूरत है और न ही वैरीफिकेशन के लिए लंबा वेट करना पड़ता है। रांची स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस में ऑनलाइन आवेदन के दूसरे ही दिन आवेदकों को वैरीफिकेशन के लिए समय मिल रहा है। वैरीफिकेशन के तुरंत बाद ई-मेल के जरिए आवेदक के संबंधित जिले के एसपी को पुलिस वैरीफिकेशन के लिए अप्लीकेशन भेज दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, पुलिस वैरीफिकेशन के उपरांत आवेदकों को डाक से पासपोर्ट भी निर्गत कर दिया जा रहा है। अभी पासपोर्ट के लिए आवेदन देने से निर्गत करने में 21 दिन से भी कम समय लग रहा है, जबकि पहले ऑनलाइन आवेदन के एक सप्ताह बाद वैरीफिकेशन के लिए अप्लाइंटमेंट मिलता था। इसके बाद पुलिस वैरीफिकेशन में भी लंबा समय लग जाता था, जिससे आवेदकों को पासपोर्ट निर्गत करने में काफी समय लग जाता था।

हर दिन 550 आवेदन

रांची स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस में पहले हर दिन 300 अप्लीकेंट्स को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए अप्वाइंटमेंट मिलता था, वह अब बढ़कर 550 तक पहुंच गया है। आवेदकों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए यहां काउंटर्स की संख्या भी बढ़ा दी गई है। हाल ही में जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद और अन्य जिलों में भी पासपोर्ट मेला और पासपोर्ट सेवा कैंप लगाए गए थे। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि जमशेदपुर में लांग टर्म के लिए मेला लगाने की भी योजना बन रही है। वहां सोमवार से शुक्रवार तक मेला लगाया जाएगा। इसके लिए टाटा स्टील और चैंबर के अधिकारियों से संपर्क साधा जा रहा है। अप्रूवल मिलते ही सेवा कैंप के डेट की घोषणा की जाएगी।

70 हजार पासपोर्ट जारी

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के चीफ पासपोर्ट ऑफिसर सनातन ने बताया कि इस साल एक लाख पासपोर्ट जारी करने का लक्ष्य है। सितंबर माह तक 70 हजार पासपोर्ट जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बेहतर सेवा देने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस रांची को लगातार दो बार पुरस्कार भी मिला है।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

अगर पासपोर्ट बनवाना है तो विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है। पासपोर्ट सेवा केंद्र की लिंग हर दिन 24 घंटे खुली रहती है। इस केंद्र पर अप्लाई करने के दूसरे ही दिन रांची क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस से डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए अप्वाइंटमेंट मिल रहा है।

पासपोर्ट के लिए जरूरी डॉक्टूमेंट्स

-आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, 10 वीं और 12 वीं की मार्कशीट, रेसिडेंसियल प्रूफ (बिजली, टेलीफोन अथवा पानी का बिल)

- 26 जनवरी 1989 से पहले जिनका जन्म हुआ है, उनके लिए नगर निगम अथवा नगर पंचायत की ओर से जारी बर्थ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है।

पासपोर्ट बनाने का शुल्क

18 साल से कम उम्र के आवेदकों के लिए एक हजार रुपए और उससे अधिक उम्र के लिए 1500 रुपए शुल्क है। इसके अलावा तत्काल पासपोर्ट के लिए 18 वर्ष से कम के लिए तीन हजार और 18 वर्ष से अधिक के लिए 3500 रुपए शुल्क रखा गया है। चार वर्ष से छोटे बच्चों के 45 इनटू 35 एमएम के व्हाइट बैकग्राउंड का फोटो जरूरी है

Posted By: Inextlive