RANCHI: चोर उचक्कों के सामने सिटी की पुलिस तो फेल हो ही चुकी है, लेकिन करोड़ों की लागत से लगाई गई तीसरी आंख(सीसीटीवी कैमरे)भी पूरी तरह अंधी साबित हो रही हैं। सिटी के 100 से अधिक स्थानों पर करीब 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, इनकी मानिटरिंग की जा रही है, 24 घंटे पुलिसकर्मी एक-एक छोटी से छोटी घटना पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन इन कैमरानुमी आंखों ने पुलिस के लिए जैसे कुछ देखने से इनकार ही कर दिया है। पुलिस को इनसे कोई सहायता नहीं मिल रही है।

170 जगह, 645 कैमरे, जून तक टारगेट

सिटी के 170 लोकेशन पर 645 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं, इसके लिए सिटी पुलिस को जून तक का टारगेट दिया गया है। पहले यह टारगेट मार्च तक कम्पलीट करना था, लेकिन खींचातानी के कारण तय समय पर काम पूरा नहीं हो सका।

कहां-कहां लग चुके हैं कैमरे

सिटी के लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, कचहरी चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, हरमू चौक, सहजानंद चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक, रातू रोड चौक, न्यू मार्केट चौराहा, चर्च रोड, रिम्स चौक, बरियातू बस्ती, जोड़ा तालाब, सुजाता चौक, सिरमटोली चौक समेत अन्य कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।

टै्रफिक कंट्रोल नहीं, रोड पर पुलिस

ट्रैफिक कंट्रोल के लिए शहर में दो तरह के कैमरे लगाए गए हैं। पहला कैमरा आरएलवीटी (रेड लाइन वायलेशन डिटेक्शन) कैमरा कहलाता है, जबकि दूसरा एएनपीआर (ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रिकॉग्नाइजेशन) कहलाता है। इन दोनों कैंमरों को विभिन्न ट्रैफिक सिग्नल पर लगाना है, ताकि यातायात नियमों का उल्लंघन जैसे हेलमेट न पहनने वाले, ट्रिपल राइडिंग, नो एंट्री में इंट्री, रेड लाइट के बावजूद निकलने वाले लोगों को रोका जा सके। लेकिन इन सब में तीसरी आंख फिलहाल फेल है, क्योकि पुलिस हर दूसरे दिन सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहन चेकिंग करती नजर आ रही है।

दो माह से चोर भी हुए बेलगाम

-6 अप्रैल: लोअर बाजार निवासी एसजे टोपनो के घर से लाखों के जेवरात समेत कैश चोरी। डोरंडा से परिवहन विभाग की गाड़ी चोरी।

-11 अप्रैल: एसबीआई हरमू ब्रांच से क्लोन चेक का इस्तेमाल कर 15 लाख की निकासी

-13 अप्रैल: अवंतिका शर्मा के खाते से 40 हजार की निकासी, चुटिया में प्राथमिकी दर्ज

-18 अप्रैल: वीमेंस कॉेलेज की छात्रा से 86 हजार रुपए की ठगी, जैप सिपाही का एटीएम चोरी

-20 अप्रैल: कांके रोड स्थित सर्वोदय नगर के चंदर अपार्टमेंट में रहने वाले व्यवसायी सुनील कुमार के घर से गहने समेत कैश 8 लाख चोरी।

-21 अप्रैल: श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण के प्रशाखा पदाधिकारी प्रभात कुमार के घर से 68 हजार कैश उड़ाये।

-24 अप्रैल: रातू के रहने वाले हिमांशु सिन्हा के घर से लाखों के जेवरात समेत मोबाइल व लैपटाप चोरी।

-28 अप्रैल: एसएसपी आवास के पीछे रहने वाले जमादार के घर से लाखों के जेवरात और 50 हजार कैश गायब।

-30 अप्रैल-भाजपा नेता मोहन लाल के घर से 10 हजार नगद व लाखों के जेवरात चोरी।

मई में चोरी से दहली राजधानी

-13 मई: लालपुर थानाक्षेत्र के एसी काम्पलेक्स में दो फ्लैटों से 20 हजार नगद समेत जेवरातों की चोरी।

-12 मई: सिटी के पांच घरों का ताला तोड़कर पांच लाख से ज्यादा कैश व 10 लाख से ज्यादा के जेवरात चोरी।

-7 मई: रिटायर पुलिसकर्मी दिलबहादुर के खाते से 4.85 लाख रुपए की निकासी। अरगोड़ा थानाक्षेत्र की युवती से ठगे 40 हजार रुपए

वर्जन

कंट्रोल रूम से 24 घंटे पुलिस इन कैमरों की मानिटरिंग करती है। आपराधिक वारदातों को रोकने में इनकी अहम भूमिका है। पुलिस को काफी क्लू मिले हैं, जिनपर काम किया जा रहा है जल्द ही चोरों, छिनतई गिरोहों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जाएगा।

-विकासचन्द्र श्रीवास्तव, सदर डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता

Posted By: Inextlive