-धुर्वा थाना इलाके का मामला, पुलिस को चकमा दे पशु तस्कर फरार

-पशुओं की अवैध तस्करी का मामला फिर आया सामने, हो रही छानबीन

RANCHI : रांची पुलिस ने पशु तस्करों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। धुर्वा के रास्ते तीन कंटेनर में पशुओं को भरकर अवैध तरीके से बाहर ले लाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार की देर रात छापेमारी कर तीनों कंटेनरों को अपने कब्जे में कर लिया। इसके उपरांत कंटेनर का जब दरवाजा खोला गया तो उसमें ठूंस-ठूंस कर जानवरों को रखा गया था। इन सभी जानवरों को फिलहाल धुर्वा सीठियो टीओपी में रखा गया है।

तेजी से भाग रहे थे

पुलिस ने जब कंटेनरों को रुकने का इशारा किया तो उसके चालक ने स्पीड और बढ़ा दी। वे तेजी से भाग रहे थे, ऐसे में पुलिस टीम ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। आखिरकार, सीटीओ बस्ती के पास तीनों कंटेनर को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही। हालांकि, मौके का फायदा उठाकर पशु तस्कर व वाहन चालक भाग निकले।

फिर बढ़ गई है पशुओं की तस्करी

कंटेनर में 200 से ज्यादा जानवर है। रांची-खूंटी के बीच अवैध रूप से पशु की तस्करी फिर से बढ़ गई है। पूर्व में कार्रवाई के बाद तस्करी रुकी थी, लेकिन फिर से यह अवैध धंधा चल रहा है। वहीं पुलिस इस नेटवर्क की जानकारी इकट्ठा कर रही है कि इस तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Posted By: Inextlive