Ranchi: हॉकी इंडिया लीग एचआईएल के फाइनल मैच में रांची राइनोज को चैंपियन का खिताब मिल गया. संडे को रोमांचक फाइनल मैच में रांची राइनोज ने दिल्ली वेवराइडर्स को 2-1 से हराकर इस लीग पर कब्जा किया. इसके साथ ही टीम रांची राइनोज 2.50 करोड़ रुपए का शानदार प्राइज भी जीतने में कामयाब रही. मैच के पहले मंदिरा बेदी ने प्रोग्राम की एंकरिंग की.


 रोमांचक मैच का दिखा मजा
दिल्ली वेवराइडर्स और रांची राइनोज के बीच संडे को रोमांचक मैच मोरहाबादी के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में देखने को मिला। इस दौरान रांची राइनोज के लिए पेनाल्टी कॉर्नर बहुत काम आया। रात के आठ बजे जैसे ही फाइनल मैच शुरू हुआ, दिल्ली वेवराइडर्स की टीम रांची राइनोज पर हावी होने लगी। पहले ही हाफ में दिल्ली की टीम ने रांची के खिलाफ पहला गोल दागा। वहीं, रांची राइनोज का जोश बढ़ा रहे स्पेक्टेटर्स इस गोल से निराश दिखे। जबकि, इसके बाद रांची ने फोर्थ क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद क्या था, रांची राइनोज के प्लेयर्स में नया जोश आ गया। इसी क्वार्टर में रांची राइनोज को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला। रांची राइनोज ने इस मौके का भी भरपूर फायदा उठाया और इसे भी गोल में बदलकर 2-1 की बढ़त ली। लास्ट दो मिनट में रांची राइनोज ने अपने गोलपोस्ट का डिफेंस किया और मैच अपने नाम किया।मिले करोड़ों रुपए


फाइनल में रांची राइनोज से मैच हारने के बाद दिल्ली वेवराइडर्स को सेकेंड पोजीशन और 1.25 करोड़ रुपए मिले। वहीं, फाइनल के पहले हुए मैच में यूपी विजार्ड ने पंजाब वॉरियर्स को 2-1 से मात दी और थर्ड पोजीशन हासिल की। यूपी विजार्ड टीम को इस पोजीशन के लिए 75 लाख रुपए का इनाम मिला।रांची ने मैच के साथ जीता दिलराइनो सलाम जी हां, रांची राइनोज के इसी अंदाज को स्पेक्टेटर्स ने खूब सराहा और मैच के दौरान प्लेयर्स ने भी राइनो सलाम कर लोगों को थैंक्स कहा। वहीं, जीत का परचम लहराने वाली रांची राइनोज के प्लेयर्स हर गोल के बाद राइनो सलाम से स्पेक्टेटर्स का दिल जीत रहे थे। मगर, इसके साथ ही रांची और रांचीआइट्स ने भी मेहमानों का दिल जीत लिया। कोच ग्रेग ने भी कहा कि रांची के लोगों का जोश और प्यार ही है कि हमने यह टूर्नामेंट जीता।

Posted By: Inextlive