रांची : वाट्सएप पर सौहार्द बिगाड़ने वाले भड़काऊ गीत-संगीत या नारेबाजी कर समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर इसकी सूचना पुलिस को दें. इनपर कार्रवाई होगी. यह अपील डीजीपी डीके पांडेय ने की है. वे शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक कर रहे थे.


-रामनवमी, सरहुल, चैती छठ के मद्देनजर धार्मिक संगठनों के साथ डीजीपी ने की बैठक

सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गयाडीजीपी ने कहा है कि त्योहारों के दौरान आपसी सौहार्द न बिगड़े, इसे लेकर सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। अतिरिक्तजवानों की भी तैनाती की जा रही है ताकि असामाजिक तत्व अपने मंसूबों में कामयाब न होने पाएं। डीजीपी ने पुलिस के स्तर से की गई तैयारियों का ब्योरा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि विगत एक माह से आपके मुहल्ला व आसपास यदि कोई अपरिचित, संदिग्ध व्यक्ति किराए पर रहने आया हो तो उसकी गतिविधियों पर नजर रखें व प्रशासन को सूचित करें। सभी समितियों से प्रशासन द्वारा तय किए गए मार्ग से ही अखाड़े व जुलूस निकालने का अनुरोध किया गया है। दुकानों के सामने सीसीटीवी लगाने की अपील
डीजीपी ने रांची के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हाल के दिनों में हो रही घटनाओं को देखते हुए सभी व्यवसायियों से उनकी दुकानों के सामने सीसीटीवी लगाने की अपील की है। मौके पर एडीजी ऑपरेशन आरके मल्लिक, आइजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह, आइजी अभियान आशीष बत्रा, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, श्रीमहावीर मंडल, रांची के रामधन वर्मन, निरंजन भगत, राहुल देव वर्मन, विजय कुमार वर्मन, सर्वधर्म सद्भावना समिति के मोहम्मद इस्लाम, हाजी बेलाल कुरैशी, प्रदीप राय बाबू, ओम सिंह, आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive