RANCHI:सीबीएसई क्ख्वीं साइंस के रिजल्ट में डीपीएस स्कूल की गरिमा साहू रांची टॉपर बनी हैं। उन्हें ब्90 मा‌र्क्स मिले हैं, जो 98 परसेंट है। सेल कॉलोनी निवासी गरिमा के पिता डी साहू सेल में इंजीनियर हैं। वहीं, मां लक्ष्मी साहू हाउसवाइफ हैं। गरिमा ने बताया कि वह आगे पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती हैं। वह पीएमटी के रिजल्ट के वेट कर रही हैं। साथ ही उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय टीचर्स और पेरेंट्स को दिया है। उन्होंने बताया कि पेरेंट्स ने पढ़ाई के लिए काफी मोटिवेट किया, जबकि टीचर्स ने पढ़ाई के अलावा भी काफी सपोर्ट किया। रेगुलर पढ़ाई के साथ ही मल्टी च्वाइस क्वेश्चन का सेट सॉल्व करना मददगार साबित हुआ। उन्होंने बेहतर नहीं करने वाले स्टूडेंट्स के लिए कहा है कि वे हार न मानें, मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी। गरिमा ने बताया कि सोशल वर्किग साइट्स पर रहने की बजाय उसने खुद की मेहनत पर ज्यादा ध्यान दिया। चूंकि पढ़ाई के कारण थकावट की स्थिति में नेट का इस्तेमाल ठीक नहीं है। इसलिए इन सबसे दूर रहीं। गरिमा साहू को सगे-संबंधियों व पड़ोसियों द्वारा दिए जा रहे शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है।

Posted By: Inextlive