RANCHI : अगर आप पीएचडी करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। रांची यूनिवर्सिटी ने पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट के अप्लीकेशन फॉर्म भरने की तारीख जारी कर दी है। 15 फरवरी से अप्लीकेशन फॉर्म मिलेंगे, जबकि भरे हुए अप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तारीख 8 मार्च है। यूनिवर्सिटी हेडक्वार्टर स्थित काउंटर पर 300 रुपए कैश देकर अप्लीकेशन फॉर्म परचेज किया जा सकता है। साथ ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से भी अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

यह है एग्जाम फी

पीएचडी एंट्रेंस फॉर्म के साथ अप्लीकेंट्स को 2500 रुपए की फीस भी जमा करनी होगी। एसटी व एससी कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 2000 रुपए एग्जाम फीस रखी गई है। जबकि, डाउनलोड किए गए अप्लीकेशन फॉर्म के साथ स्टूडेंट्स को 2800 रुपए का बैंक चालान जमा करना होगा। भरे हुए फॉर्म और बैंक चालान के साथ अपना आवेदन डाक के माध्यम से भी भेज सकते हैं।

22 सब्जेक्ट के लिए होगा एंट्रेंस टेस्ट

हिंदी, उर्दू, बांग्ला, इंग्लिश, ट्राइबल एंड रिजनल लैंग्वेज, फिलॉसफी, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, ज्योग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, एंथ्रोपोलॉजी, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, होमसाइंस, जियोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, संस्कृत और कॉमर्स। इसके अलावा मास कम्यूनिकेशन सब्जेक्ट को भी इसमें जोड़ा जाएगा। वीसी डॉ रमेश पांडेय ने बताया कि पिछली बार भी मास कम्यूनिकेशन सब्जेक्ट के लिए पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट लिया गया था।

Posted By: Inextlive