Ranchi: नए साल में बर्फीली हवाओंं में ठिठुरने के लिए तैयार रहें. बर्फीली हवाओं के रुख और मौसम विज्ञानियों के पूर्वानुमान पर भरोसा करें तो नए साल की सुबह बर्फीली हवाओं के बीच होगी. बीएयू के मौसम विज्ञानी ए वदूद ने बताया कि इस समय जम्मू का मिनिमम टेम्प्रेचर -1.2 डिग्री और हरियाणा व हिसार में जीरो डिग्री के आसपास रह रहा है. अगर वहां बर्फबारी होती है तो बहुत संभव है कि नया साल शीतलहरी के बीच शुरू हो. उन्होंने बताया कि सैटरडे को कांके का दिन का टेंप्रेचर 24 डिग्री और रात का 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सैटरडे को रांची का दिन का टेम्प्रेचर 24.4 डिग्री सेल्सियस और रात का 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

 

 

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का है इफेक्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग के डायरेक्टर इंचार्ज जेएस जोजो ने बताया कि देश के नॉर्थ-वेस्टर्न पार्ट  में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से ठंडी हवा बह रही है, जिसका प्रभाव झारखंड में महसूस हो रहा है। उन्होंने बताया कि हवाओंं से कनकनी इसलिए महसूस हो रही है, क्योंकि ये हवाएं नॉर्दर्न स्टेट्स से होकर आ रही हैैं, जहां सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। उन्होंने बताया कि रांची में दिन में 18-20 किमी की रफ्तार से हवाएं बह रही है, जिनकी स्पीड रात में 8-10 किमी की हो जाती है. 

15 जनवरी तक रहेगी कड़ी ठंड

बीएयू के मौसम विज्ञानी ए वदूद ने बताया कि कांके में पिछले तीन दिनों में मिनिमम टेम्प्रेचर में पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि रांची में 15 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक ही सबसे ज्यादा ठंड पड़ती है। पिछले साल के टेम्प्रेचर रिकार्ड को देखें,तो अभी तक टेम्प्रेचर नॉर्मल ही रहा है। इसकी वजह ये रही है कि तेज हवाएं इतनी तेजी से नहीं बहीं हैं, पर 31 दिसंबर से इनमें तेजी दिखाई दे सकती है।

Posted By: Inextlive