पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जूझ रही है। यह कब खत्म होगा किसी को नहीं पता। मगर एक्टर रणदीप हुड्डा ने कोरोना काल खत्म होने के बाद प्रकृति को कैसे बचाना है। इसकी कवायद शुरु कर दी है।

मुंबई (आईएएनएस)। कोरोना वायरस महामारी का अंत कब होगा। इसकी जानकारी किसी को नहीं। मगर इस वायरस और उसके चलते लगे लाॅकडाउन के खत्म होने के बाद दुनिया कैसी होगी, इसकी तैयारी में एक्टर रणदीप हुड्डा जुट गए हैं। हुड्डा को उम्मीद है कि कोविड -19 लॉकडाउन के बाद लोग जिम्मेदारी से फिर से शुरुआत करेंगे, और सभी को लगता है कि ग्रह को स्वस्थ बनाने में उनकी भूमिका होगी। बता दें रणदीप 'रिस्टार्ट रिस्पाॅसिंबिलिटी' कैंपेन के साथ जुड़े हैं।

क्या करना होगा काम
एक्टर का कहना है, "यह अभियान मेरे दिल के करीब है, क्योंकि हम लोगों को बिना किसी विशिष्ट परिणाम के प्रतिज्ञा लेने के लिए नहीं कह रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को ऐसे कदम उठाने के लिए प्रेरित करना है जो आसानी से उनके दैनिक दिनचर्या में सोच-समझकर जोड़े जा सकें। क्योंकि, अगर हर कोई छोटी-छोटी चीजों को सही तरीके से करता है, तो पर्यावरण पर समग्र प्रभाव बहुत बड़ा होगा। हम सभी को इसकी आवश्यकता है, और मैं इस पर जोर नहीं दे सकता, यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम कम प्रदूषण पैदा करते हैं, बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अपनी भूमिका निभाते हैं।'

View this post on Instagram

#RestartResponsibly endears me. The aim is to inspire people to make small change in their daily routine so that, overall, the positive impact on environment is high. I am taking the pledge to bring about lifestyle changes in my life to contribute to the planet. @discoverychannelin

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on Jul 22, 2020 at 11:12pm PDT

रणदीप ने फैंस से की अपील
रणदीप ने आगे कहा, 'हम सभी को यह जानना होगा कि मनुष्य ब्रह्मांड का केंद्र नहीं है। हम वनस्पतियों और जीवों के साथ, इसका एक हिस्सा हैं। अगर हम सभी इस तथ्य का सम्मान करते हैं और जीवन के साथ आगे बढ़ते हैं, तो मुझे यकीन है कि कल बेहतर होगा।' रणदीप ने लोगों से एक जिम्मेदार तरीके से लॉकडाउन से बाहर निकलने का आग्रह किया है। अभियान के वीडियो में रणदीप को दैनिक दिनचर्या करते हुए दिखाया गया है, जिसमें पक्षियों के लिए पानी रखना, साइकिल चलाना और अपने पालतू जानवरों की देखभाल करना शामिल है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari