एचसीपी के निर्माणाधीन मकान पर दबंगों का उत्पात, गिरा दी दीवार

विरोध करने पर फायरिंग करते हुए भाग निकले बदमाश

ALLAHABAD: शहर में जमीन खरीदने से लेकर घर बनाने तक लोगों को गुंडा टैक्स देना पड़ रहा है। बुधवार को ऐसा ही मामला बेली गांव में सामने आया। बेली गांव में मकान बनवा रहे ट्रैफिक पुलिस के एचसीपी अजय सिंह से कुछ बदमाश रंगदारी मांगने पहुंच गए। अजय ने इस बात का विरोध किया तो बदमाशों ने निर्माणाधीन दीवार गिरा दी। दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए निकल गए।

ट्रैफिक लाइन में तैनात

एचसीपी अजय सिंह ट्रैफिक पुलिस लाइन में तैनात हैं। उन्होंने बेली गांव में कुछ दिनों पहले आवास बनवाने के लिए जमीन खरीदी थी। इस समय वह मकान का निर्माण करा रहे हैं। बुधवार को मोहल्ले के कुछ बदमाश निर्माण स्थल पर पहुंच गए। पचास रुपए का स्टांप दिखाते हुए उक्त जमीन को अपना बताया। कहा निर्माण कराना है तो हमे पैसे देने होंगे। एचसीपी ने इसका विरोध किया तो दबंग युवक उत्पात करने लगे। उनकी निर्माणाधीन दीवार गिरा दी। डराने के लिए तमंचे से फायर किया और रंगदारी न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए निकल गए।

Posted By: Inextlive