बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्‍होंने अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अलग पहचान बनाई। हाल ही में ऐसी ही एक मशहूर बॉलीवुड अदाकारा ने अपना राज उजागर किया। करीब 50 से ज्‍यादा फिल्‍में कर चुकी यह एक्‍ट्रेस दरअसल हकलाती थी। आइए जानें ऐसे ही 4 कलाकारों के बारे में जिन्‍होंने अपने करियर में शारीरिक कमजोरी को नहीं बनने दिया बाधा....


रानी मुखर्जीरानी मुखर्जी हिंदी सिनेमा की नामचीन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। जल्द ही वह फ़िल्म हिचकी में नज़र आने जा रही हैं। इस फ़िल्म में रानी का किरदार स्टैमरिंग (हकलाना) करता दिखायी देगा। दिलचस्प पहलू ये है कि रानी का ये किरदार उनकी रियल लाइफ़ से जुड़ा है। रानी ने एक बातचीत में ये स्वीकार किया है कि वह ख़ुद अपनी ज़िंदगी में स्टैमरिंग को लेकर कांशस थीं। रानी कहती हैं कि मैंने अपने हकलाने वाली समस्या पर अब काबू पा लिया है। यही वजह है कि किसी को भी इस बारे में जानकारी नहीं है कि मुझे पिछले 22 सालों से यह परेशानी रही है। रवींद्र जैन
भारतीय सिनेमा के मशहूर गीतकार-संगीतकार रविंद्र जैन ने अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड को कई बेहतरीन गानें दिए। रविंद्र जन्म से ही अंधे थे लेकिन उन्होंने अपनी लगन और मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी। और बाद में एक बेहतरीन संगीतकार कहलाए। रविंद्र जैन का 9 अक्टूबर को देहांत हो गया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari