रानी की अगली मूवी 'मर्दानी 2' का ट्रेलर कुछ वक्त पहले ही सामने आया है जो काफी खौफनाक था। इस मूवी में यह एक्ट्रेस महिलाओं के खिलाफ होने वाले क्राइम्स पर बात कर रही है। उन्होंने बताया कि इस थ्रिलर में खूनखराबा दिखाना जरूरी क्यों था...


मुंबई (मिड-डे)। रानी ने मर्दानी 2 के बारे में बताया, 'मैं मर्दानी को एक ऐसी फ्रेंचाइजी में इवॉल्व करना चाहती हूं जहां शिवानी शिवाजी रॉय अलग-अलग क्राइम्स से निपटती दिखेगी', यह कहना है रानी मुखर्जी का। कई लोगों को ऐसा लग सकता है कि यह फ्रेंचाइजी सिफ महिलाओं के खिलाफ होने वाले क्राइम्स के बारे में ही होगी लेकिन रानी की सोच इसको लेकर थोड़ी अलग है। वह बताती हैं, 'क्रिएटिवली हमारे सामने रिस्ट्रिक्शंस नहीं हैं। यह इस बात पर डिपेंड करता है कि राइटर्स क्या तैयार करते हैं।'बहुत सोच-समझकर लिया था यह फैसला


रानी के लीड रोल वाली मर्दानी 2 में वह एक सीरियल रेपिस्ट का पीछा करती नजर आएंगी। यह मूवी महिलाओं पर होने वाले क्राइम्स पर बेस्ड है। इसके ट्रेलर की झलकियों में क्राइम के खौफनाक डिपिक्शन को देखकर लगता है कि यह कमजोर दिल वालों के लिए नहीं होगी। हालांकि, इस एक्ट्रेस का मानना है कि यह एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसपर काम करते वक्त 'डिस्टर्बिंग' और 'डेलिकेट' के बीच का महीन अंतर समझना बहुत जरूरी था। रानी कहती हैं कि सीक्वेंस के ट्रीटमेंट को लेकर वह लगातार अपने डायरेक्टर गोपी पुथरन के साथ डिस्कशन में थीं।ऑडियंस को मिले रियल एक्सपीरियंस

रानी के मुताबिक, 'क्रिएटिव लोगों के तौर पर हम मूवीज को खूबसूरत बनाने का फैसला करते हैं। इस मूवी में यौन शोषण को लाइट तरीके से नहीं दिखाया गया है। जब आप मर्दानी जैसी मूवी बना रहे हों तो आप सच्चाई से शर्मा नहीं सकते। ऑडियंस को इस बात का रियल एक्सपीरियंस मिलना चाहिए कि हमारे आस-पास क्या हो रहा है। हम बुरे वक्त में रह रहे हैं, इस बात को हम जितनी जल्दी समझ लें, हमारे लिए उतना बेहतर होगा।'रानी बड़े पर्दे पर लाएंगी एक 'शॉकिंग' कहानीमुश्किल है फीमेल कॉप्स की लाइफइस मूवी का मकसद महिलाओं को पावरफुल पोजीशन में दिखाना है ताकि लड़कियों की अगली जेनरेशन इसका हिस्सा बन सके। रानी ने बताया, 'अपनी रिसर्च के दौरान मैं कई वुमेन कॉप्स से मिली, वे बहुत जबरदस्त थीं। उन्हें 70 से 76 घंटों तक फील्ड में रहने वाली अपनी जॉब के साथ अपनी फैमिली लाइफ के बीच बैलेंस बनाना पड़ता है। उन्हें लगातार पांच-पांच दिनों तक एक ही जगह पर रहना पड़ता है, बिना घर जाए और कई बार बिना नहाए हुए। मेल या फीमेल कॉप्स के बीच कोई डिफ्रेंस नहीं है।'hitlist@mid-day.comप्रियंका ने मास्क पहनकर एयर पाॅल्यूशन पर जताई चिंता, तो ट्रोलर्स बोले अपनी शादी में पटाखे क्यों फोड़े

Posted By: Vandana Sharma