कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो गुमनाम होकर भी नाम कमा जाते हैं। ऐसा ही एक भारतीय क्रिकेटर इन दिनों चर्चा में है। इस क्रिकेटर का नाम मिलिंद कुमार है जिसने धवन के साथ क्रिकेट में आगाज किया था।


कानपुर। 27 साल के मिलिंद कुमार एक भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हें शायद गिने-चुने लोग ही जानते होंगे। मगर रणजी मैच में एक दिन में 200 रन जड़कर उन्होंने रातों-रात सुर्खियां बटोर लीं। गुरुवार को रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में सिक्किम के लिए डेब्यू करते हूए मिलिंद ने नाबाद 202 रन की शानदार पारी खेली। मिलिंद जब पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तब टीम का स्कोर 15 रन पर 5 विकेट था। इसके बाद मिलिंद ने 248 गेंदों का सामना करते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा। इस पारी में मिलिंद के बल्ले से 29 चौके और 2 छक्के निकले।दिल्ली की टीम ने नहीं किया था शामिल
क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, मिलिंद कुमार पहले दिल्ली की तरफ से रणजी मैच खेलते थे। मगर टीम में उन्हें ज्यादा मौका नहीं दिया जाता था। इसी वजह से आखिर में उन्हें अपना राज्य बदलना पड़ा और 2018-19 रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में उन्होंने सिक्किम की टीम को चुना। सिक्किम का भी यह डेब्यू मैच है।5 साल पहले रहे धवन के साथी क्रिकेटर


मिलिंद कुमार भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के साथी खिलाड़ी रहे हैं। पांच साल पहले इंगलैंड के खिलाफ दिल्ली की टीम ने एक वॉर्म-अप मैच खेला था जिसमें धवन और मिलिंद दिल्ली की तरफ से मैच में हिस्सा ले रहे थे। इस मैच में धवन ने जहां 110 रन बनाए वहीं मिलिंद के बल्ले से 78 रन निकले थे। इसके बाद धवन तो टीम इंडिया में शामिल हो गए और दो महीने बाद ही उन्हें टेस्ट खेलने का मौका मिल गया मगर मिलिंद आज तक टीम इंडिया की जर्सी का इंतजार कर रहे।ऐसा है फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट करियर मिलिंद को फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट खेलते हुए भले ही 7-8 साल हो गए मगर उन्हें यहां भी ज्यादा चांस नहीं मिला। 2011 में हरियाणा के खिलाफ फर्स्ट क्लॉस डेब्यू करने वाले मिलिंद के नाम सिर्फ 29 प्रथम श्रेणी मैच दर्ज हैं। जिसमें उनके नाम 30.20 की औसत से 1208 रन दर्ज हैं। इसमें मिलिंद के बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले।आउट होकर वापस जाते रोहित को कोहली ने बुलाया वापस, दोबारा करवाई बैटिंगविराट कोहली हैं महान, फिर भी इस रिकॉर्ड में जिंबाब्वे क्रिकेटर से पीछे है नाम

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari