कप्तान विनय कुमार की कातिलाना गेंदबाजी 6/20 की बदौलत कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में वेडनेस डे को चालीस बार के चैंपियन मुंबई को सिर्फ 15.3 ओवर में 44 रन पर ढेर कर दिया.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रणजी ट्राफी सेमी फाइनल में मुंबई को 44 रन पर समेट कर कर्नाटक ने महज 15.3 ओवर में चलता कर दिया. मुंबई की ओर से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 15 और सूर्यकुमार यादव ने 12 रन बनाए. आठ बल्लेबाज डबल नंबर की फिगर  भी पार नहीं कर पाए, जबकि अभिषेक नायर चोट के कारण खेलने नहीं उतरे.  यह मुंबई का इस टूर्नामेंट का सेकेंड लोएस्ट स्कोर है. इससे पहले उसका लोएस्टय स्कोर 42 रन था, जो उसने 1977-78 में गुजरात के खिलाफ बनाया था. इस मैच में विकेटों के पतझड़ के बीच पहले दिन कुल 21 विकेट गिरे.
 
कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 202 रन बनाए. इसके बाद विनय कुमार ने मुंबई को 44 रन पर समेटकर टीम को शानदार वापसी दिलाई.कर्नाटक को इस तरह से 158 रन की बढ़त मिली. कर्नाटक की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं और उसने दिन का खेल समाप्त होने तक मात्र दस रन पर रॉबिन उथप्पा (4) और लोकेश राहुल (2) के विकेट गंवा दिए थे. उसकी कुल बढ़त 168 रन हो गई है. अभिमन्यु मिथुन चार और रविकुमार समर्थ बिना खाता खोले क्रीज पर थे.  


इससे पहले कर्नाटक की पहली पारी में पांच बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाए. उथप्पा अर्धशतक जमाने वाले अकेले बल्लेबाज थे. उन्होंने 68 रन की अपनी पारी में 100 गेंदों का सामना कर दस चौके और एक छक्का जड़ा. करुण नायर ने नाबाद 49 और मनीष पांडे ने 34 रन बनाए. मुंबई की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने चार और विल्किन मोता ने दो विकेट लिए.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth