Actor Ranveer Singh of Band Baajaa Baraat fame says the casting couch does exist in the Hindi film industry as small time casting directors and agents try to exploit newcomers.


मुम्बई. फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता रणबीर सिंह कहते हैं कि हिंदी फिल्मोद्योग में कास्टिंग काउच जैसी बुराई मौजूद है. उनका कहना है कि बॉलीवुड में अल्पकालिक कास्टिंग निर्देशक और एजेंट नए कलाकारों का शोषण करते हैं.पच्चीस वर्षीय रणबीर ने यहां संवाददाताओं से कहा, "दुर्भाग्य से हमारे फिल्मोद्योग में कास्टिंग काउच जैसी बुराई मौजूद है. मुझे नहीं लगता कि बड़े स्थापित फिल्म स्टूडियोज में यह होता होगा क्योंकि इसमें बड़े दांव लगाए जाते, इस सब में बहुत पैसा होता है और इसमें काम करने वाले लोग बहुत पेशेवर होते हैं लेकिन छोटे निर्देशक और एजेंट ऐसा करते हैं.'फिक्की-फ्रेम्स' सम्मेलन में शामिल हुए रणबीर ने खुलासा किया कि अपने संघर्ष के दिनों में उनकी भी ऐसे कुछ लोगों से मुलाकात हुई थी.
उन्होंने कहा, "इसे सौभाग्य कहूं या दुर्भाग्य लेकिन मुझे भी इस तरह के घटिया लोगों से मिलने का अनुभव हुआ है. इसलिए निश्चित रूप से फिल्मोद्योग में ऐसे लोग हैं."

Posted By: Garima Shukla