बॉलीवुड के अलाउद्दीन खिलजी रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि उन्हें गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले कैरेक्टर बहुत पसंद हैं। ऐसे कैरेक्टर या लोग रणवीर को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। खास बात ये है कि रणवीर भी अब फिल्मों में अपने कैरेक्टर में गिरगिट की तरह रंग बदलने को उतावले हो रहे हैं। यहां जाने क्या है पूरा मामला।


क्यों बदलना चाहते हैं गिरगिट की तरह रंग


दिल्ली (आईएएनएस)। रणवीर सिंह ने अब तक के अपने बॉलीवुड करियर में कई सफल फिल्में दी हैं। फिल्म 'पद्मावत' में उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई थी। अपनी अपकमिंग मूवी 'सिंबा' में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। आलिया भट्ट के साथ रिलीज होने वाली फिल्म 'गली बॉय' में रणवीर सिंह मुंबई की गलियों में रहने वाले एक रैपर के किरदार में हैं तो वहीं फिल्म '83' में वो क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे जो की एक बॉयोग्राफी है। इतनी हिट फिल्में देने के बाद अब रणवीर कुछ नया करना चाहते हैं। रणवीर का मनाना है कि फैंस उनको हर बार एक नए अंदाज और किरदार में देखने का इंतजार करते हैं। रणवीर सिंह के टैलेंट से तो हर कोई वाकिफ है कि वो एक वर्सेटाइल एक्टर हैं जो किसी भी रोल में झट से फिट होने की कला में माहिर हैं। इसलिए रणवीर सिंह को ऐसे किरदार बहुत पसंद हैं जो ऐन मौके पर अपना रंग बदल लेते हैं जैसै अलाउद्दीन।अपनी किसी परफॉर्मेंस से सेटिस्फाई नहीं हैं

32 साल के एक्टर रणवीर सिंह ने इंटरव्यू के दौरान कहा फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन के अपने रोल को लेकर वो सेटिस्फाई महसूस नहीं करते हैं। जब लोग उनकी तारीफ करते हैं तो हमेशा रणवीर कहते हैं कि अभी बेस्ट एक्टिंग अंदर से निकलना बाकी है। इसके लिए रणवीर लगातार काम करने को तैयार हैं। जैसे जैसे वो आगे बढे़गें वो अपने एकटिंग में बेस्ट और एक्साइटिंग देना चाहेगें। रणवीर ने कहा 'मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी आने वाली फिल्म सिंबा, गली बॉय और 83 में भी मैं बेस्ट कर पाऊंगा। मैं बता नहीं सकता कि मैं फिल्म मेकर जोया अख्तर, रोहित शेट्टी और कबीर खान के साथ काम करने के लिए कितना उतावला हो रहा हूं। मुझे खुद को सौभाग्यशाली महसूर कर रहा हूं इनके साथ काम करके।'पर्दे पर न सही लेकिन रियल लाइफ में एक होने जा रहे हैं राम और लीला

Posted By: Vandana Sharma