फिल्म फे फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुताबिक ऑस्कर 2020 के लिए भारत से गली ब्वाॅय मूवी को चुना गया है। जानें इस मूवी के ऑस्कर में जानें से क्या नेगेटिव रिएक्शन हो रहा है...


कानपुर (फीचर डेस्क)। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बीते शनिवार को अनाउंस किया कि भारत की तरफ से जोया अख्तर की फिल्म गली ब्वाॅय को ऑस्कर के लिए भेजा गया है। जब से यह खबर सामने आई है, फिल्म की टीम को लोगों से बधाइयां मिल रही हैं। जहां कई लोगों ने सोशल मीडिया पर गली ब्वाॅय को सिलेक्ट करने के लिए तारीफ की, वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने निराशा जाहिर की। इन लोगों में कमाल आर खान और फिल्ममेकर संजय गुप्ता भी शामिल है।'गली बॉय' की ऑस्कर 2020 में एंट्री, 27 फिल्मों को पीछे छोड़ दर्ज कराया अपना नामज्यादा डिजर्विंग थी सुपर डीलक्स: संजय गुप्ता
ट्विटर पर संजय गुप्ता ने लिखा, तो इसका मतलब है मेरे हिसाब से कि साल की सबसे अच्छी फिल्म सुपर डीलक्स ऑस्कर के लिए काबिल नहीं है। इस ट्वीट से ऐसा जाहिर हो रहा है कि संजय गुप्ता को लगता है कि तमिल फिल्म सुपर डीलक्स जोया अख्तर की गली ब्वाॅय से ज्यादा डिजर्विंग थी।features@inext.co.inIIFA 2019 अवॉर्ड सेरेमनी में दीपिका की ड्रेस संभाल कर पीछे पीछे घूमे रणवीर

Posted By: Vandana Sharma