बाॅलीवुड की मोस्ट अवेटेेड मूवी फिल्म '83' का इंतजार सभी को है। फिल्म की रिलीज डेट लगातार टलती जा रही है। अब खबर आ रही कि इसकी रिलीज में और वक्त लग सकता है। बावजूद इसके कि भारत में सभी सिनेमाहाॅल खुल गए हैं फिर भी फिल्म के लिए इंतजार करना होगा।

मुंबई (मिडडे)। केंद्र सरकार ने जबसे सिनेमाघरों में 100 प्रतिशत दर्शकों की इंट्री की परमीशन दे दी। सभी की निगाहें अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' पर टिक गईं। यह दो फिल्में पिछले साल से रिलीज हो रही हैं, मगर अभ तक बड़े पर्दे पर नहीं हा सकी। महामारी की मार झेलने के बाद फिल्म की रिलीज डेट लगातार टल रही है। खबर तो है कि 'सूर्यवंशी' को गुड फ्राइडे पर रिलीज किया जा सकता है मगर रणवीर की फिल्म '83' के लिए और इंतजार करना होगा।

ब्रिटेन में लाॅकडाउन के चलते टल सकती है फिल्म
ट्रेड सर्कल्स के बीच चर्चा है कि रिलायंस एंटरटेनमेंट और निर्देशक कबीर खान ने ब्रिटेन में स्थिति में सुधार होने तक इसकी रिलीज को रोकने का फैसला किया है। सूत्र के मुताबिक, “1983 का प्रूडेंशियल कप इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित किया गया था। ऐसे में फिल्म निर्माताओं को ब्रिटेन में भारतीय प्रवासी की प्रतिक्रिया का भी ख्याल रखना है। इसके अतिरिक्त, वे इस फिल्म को करीब 80 से 100 देशों में व्यापक रूप से रिलीज की योजना बना रहे जहाँ क्रिकेट काफी लोकप्रिय है। यूके में लॉकडाउन और कई देशों में महामारी के तहत घूमने के साथ, टीम ने फिल्म की रिलीज को जून तक टालने का फैसला किया है।

ग्लोबल मार्केट पर नजर है निर्माताओं की
फिल्म '83' के सह-निर्माता विष्णुवर्धन इंदुरी ने पुष्टि की कि वे एक वैश्विक रिलीज पर नजर गड़ाए हुए हैं। यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों में '83' को रिलीज नहीं करना एक अन्याय होगा, जो क्रिकेट से प्यार करते हैं लेकिन वहां अभी भी लॉकडाउन में हैं। चूंकि घटना यूके में हुई थी, इसलिए अगर हम इसे वहां जारी नहीं करेंगे तो यह सही नहीं होगा। फिल्म की वैश्विक अपील है और हम चाहते हैं कि हम रिलीज होने से पहले सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बाजारों को खोल दें।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari