- आगरा, अंबाला और कैराना के लिए नई सेवा आज से

- दिल्ली रूट पर भी हर आधे घंटे में सेवा देने का दावा

आई एक्सक्लूसिव

Meerut : मेरठ से यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रोडवेज विभाग ने तीन रूट्स पर रैपिड बस सेवा देने की योजना तैयार की है, जिसमें अंबाला, आगरा, कैराना शामिल हैं। विभागीय अधिकारियों ने साथ ही यह भी दावा किया है कि अब दिल्ली रूट पर हर आधे घंटे में बस सेवा दी जाएगी। इसके लिए डिपो में दस बसें रिजर्व रखी जाएंगी।

रूट नंबर:1

मेरठ-आगरा

- पहली बस सुबह 8 बजे भैसाली बस अड्डे से वाया नोएडा होते हुए 2 बजे आगरा पहुंचेगी।

-दूसरी बस सुबह 9 बजे भैंसाली बस अड्डे से वाया नोएड़ा होते हुए आगरा 3 बजे पहुंचेगी

आगरा से मेरठ

-दो बजे आगरा से चलकर 8 बजे मेरठ पहुंचेगी

- 3 बजे आगरा से चलकर 9 बजे मेरठ पहुंचेगी

रूट नंबर 2

मेरठ-अंबाला

- भैंसाली बस अड्डे से रैपिड लाइन बस सुबह 8 बजे चलेगी, जो वाया शामली, सहारनपुर होते हुए 3 बजे अंबाला पहुंचेगी

-अंबाला से 3 बजे बस चलेगी, जो रात दस बजे तक मेरठ पहुंचेगी

रूट नंबर:3

मेरठ-कैराना

-भैंसाली बस अड्डे से सुबह सात बजे बस चलेगी, जो कांधला होते हुए 11 बजे तक कैराना पहुंचेगी

- कैराना से 11 बजकर दस मिनट पर बस चलेगी जो 3 बजे तक मेरठ पहुंचेगी।

5 जुलाई से रैपिड लाइन सेवा शुरू कर दी जाएगी। यात्रियों की परेशानी देखते हुए सेवाएं शुरू की गई हैं।

-संदीप अग्रवाल, एआरएम, रोडवेज

Posted By: Inextlive