चाचा-भतीजे में हुआ विवाद, पथराव के दौरान कई घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों को खदेड़ा

Meerut : कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते गली बंद करने को लेकर चाचा-भतीजे में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पथराव में कई लोग घायल भी हो गए। हवाई फाय¨रग से मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों को खदेड़ा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दे दी है।

ये है मामला

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी आरा मशीन वाली गली निवासी सुल्तान ने रविवार रात गली बंद की थी, जिसका उसके चाचा सरफराज ने विरोध किया था। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई थी। लोगों ने उन्हें शांत कर दिया था। सोमवार को एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। सुल्तान ने अपने भाइयों रहीस, नफीस, अनीस, अनीफ, राशिद और जावेद को बुला लिया। उधर से सरफराज उसका बेटा आबिद और अन्य आ गए। मारपीट और पथराव में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। आरोप है कि हवाई फाय¨रग भी की गई। इससे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। मारपीट की घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। साथ ही कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लाठी फटकार कर लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। दोनों पक्षों ने तहरीर दे दी है। थाना प्रभारी प्रशांत कपिल का कहना है कि फाय¨रग की बात गलत है। गली बंद करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Posted By: Inextlive