Meerut: इंडियन आइडल सीजन टू फेम नेहा कक्कड़ 87 बैच के डॉक्टर्स की एलमनाई मीट में मंगलवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचीं. उन्होंने अपनी आवाज के जादू से सबका मन मोह लिया. नेहा ने आई नेक्स्ट से खास बात की.

- मेरठ आकर कैसा लगा?

मैं दूसरी बार मेरठ आई हूं और नेक्स्ट ईयर भी जल्दी ही आऊंगी। मेरठ अब मुझे अपना सा लगने लगा है।

 - बैकग्राउंड सिंगिंग और स्टेज परफॉर्मेंस में आसान कौन सी है?

मेरे हिसाब से तो बैकग्राउंड सिंगिंग ज्यादा आसान है। क्योंकि वहां टेक लेने के कई मौके मिलते हैं। स्टेज परफॉर्मेंस में सबकुछ सामने होता है। आपको क्राउड को सिर्फ अपनी आवाज से संभालना होता है साथ ही ये भी ध्यान रखना पड़ता है कि सब एंज्वाय करें।

 - क्या रिएलिटी शोज किसी सिंगर को सफलता दिला पाए हैं?

इन शोज के जरिये लोग हमें जान जरूर जाते हैं। हमारे नाम के साथ तब तक वो शोज जुड़े रहते हैं जब तक हम ऐसा कुछ नहीं करते जो हमारा अपना हो। इन शोज में आने वाला हर शख्स टैलेंटेड होता है। बात तो तब बनती है जब वो उस मुकाम से आगे आए।

 -दिल्ली में हुई रेप की घटना के बारे में आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

मैं इस खबर पर पूरी नजर रखे हूं। हर अपडेट अपने मोबाइल या टीवी से लेती रहती हूं। बलात्कारी हैवान थे.  इन दोषियों के लिए फांसी तो बहुत मामूली सजा है इन्हें तो पत्थर मारकर मौत देनी चाहिए।

 - वुमेन सेफ्टी के बारे में आपका क्या कहना है?

महिलाएं तो कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। दिल्ली में जो हादसा हुआ मुझे उसका बहुत दुख है। कुछ लोगों की मानसिकता की वजह से एक लडक़ी आज जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार और पुलिस दोनों को सख्त होना पड़ेगा वरना महिलाएं ऐसे ही शिकार होती रहेंगी।

 -आपके हिसाब से किस तरह से सुरक्षा के इंतजाम होने चाहिए।

हर सिटी में पुलिस की तादात ज्यादा होनी चाहिए। जब लोगों को हर चौराहे पर चार मुस्तैद पुलिसवाले दिखाई देते हैं तो टेढ़ों की भी चाल सीधी हो जाती है। इसके साथ ही सख्त कानून बनना चाहिए। इन आरोपियों को फांसी होनी चाहिए।

Posted By: Inextlive