हाल ही में रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाने वाली पीवी सिंधु आज करोड़ों हिन्दुस्तानियों के लिए एक मिसाल बन गई हैं। हर तरफ खेल घराने से जुड़ी पीवी सिंधुकी चर्चा हो रही है। इसके साथ ही सिंधु की रेयर पिक्‍स यानी कि तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब पंसद की जा रही हैं। शायद सिंधु की ये तस्‍वीरें आपने अभी तक नहीं देखी होंगी। आइए देखें और जानें सिंधु के बारे में...


आपने देखा क्या सिंधु का अंदाज: जी हां हाल ही में पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है। यहां पर उन्होंने सिल्वर मेडल जीता है। खेल के बाहर के शौक भी पूरी करती: पिता रमण को साल 2000 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। सिंधु ने महज आठ साल की उम्र से बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया। कदमों में जुनून ही पहचान: सिंधु को पहला अंतरराष्ट्रीय पदक कोलंबो में 2009 में सब जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में मिला। बचपन की ये तस्वीर कम दिखी: बचपन से कुछ अलग करने की चाहत रखने वाली सिंधु ने अब तक कई बड़ी चैंपियनशिप जीती हैं।

Sports News inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra